Wimbledon vs ICC prize money: विंबलडन 2025 अपने अंतिम चरण में है। जानिए विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और यह आईपीएल व आईसीसी टूर्नामेंट से कैसे अलग है।

Wimbledon 2025 prize money: इस समय लंदन में विंबलडन 2025 खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के टेनिस प्लेयर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। 30 जून से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इसका फाइनल मुकाबला 12-13 जुलाई 2025 को खेला जाएगा। वूमेंस फाइनल पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की अमांडा अमिसिनोवा और मेंस फाइनल जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच खेला जाएगा। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि विंबलडन 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ी को कितनी प्राइज मनी दी जाती है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं विंबलडन जीतने पर एक खिलाड़ी के ऊपर कितनी पैसों की बारिश होती है...

IPL-ICC से ज्यादा मिलता है विंबलडन जीतने पर पैसा (Wimbledon vs IPL prize comparison)

विंबलडन में मेंस सिंगल्स-वूमेंस सिंगल्स, मिक्स्ड और मिक्स्ड डबल जैसी प्रतियोगिताएं होती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विंबलडन जीतने पर विजेता को लगभग 35 करोड़ रुपए बतौर इनामी राशि दी जाती है। मेंस और वूमेंस दोनों के लिए पुरस्कार राशि बराबर है। इस प्राइस मनी का कंपैरिजन अगर आईपीएल और आईसीसी जैसे टूर्नामेंट से किया जाए तो आईपीएल में जीतने पर एक टीम को 20 करोड़ रुपए दिया जाता है। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट जैसे टी20 वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 20 करोड़ की प्राइस मनी टीम को दी जाती है, जो पूरी टीम को मिलती है, जबकि विंबलडन की प्राइस मनी 1 खिलाड़ी को मिलती है। ऐसे में विंबलडन की प्राइस मनी आईपीएल और आईसीसी टूर्नामेंट से कहीं ज्यादा है।

कुल मिलाकर 623 करोड़ रुपए की होगी बारिश (How much do Wimbledon winners earn)

विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की ओवरऑल प्राइज मनी इस बार 623 करोड़ रुपए है। इसमें मेंस और वूमेंस सिंगल कैटेगरी में जीतने वाले को 35 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार प्राइस मनी में 11.1% की बढ़ोतरी की गई है। विंबलडन फाइनल में हारने वाले खिलाड़ी को भी 17.71 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सेमी फाइनलिस्ट खिलाड़ी को 9.3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सिंगल्स के अलावा डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी इसी तरह से प्राइस मनी का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। कुल मिलाकर इस बार विंबलडन में 623 करोड़ रुपए बतौर प्राइस मनी दिए जाएंगे।