Yashasvi Jaiswal Birthday: टीम इंडिया के होनहार युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 24 साल के हो चुके हैं। काफी कम उम्र में ही उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर पूरे विश्व क्रिकेट में पहचान बना ली है। कमाई के मामले में भी यशस्वी आसमान छू रहे हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 28 दिसंबर 2025 को 24 साल के हो चुके हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाला यह लड़का आज पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बन चुका है। टेस्ट में वह टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं।
26
वनडे में भी दिखाया दम
टेस्ट क्रिकेट के बाद यशस्वी जायसवाल को जब वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला, तब वहां भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय लाजवाब तरीके से दिया। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ा। यह उनके एक दिवसीय करियर का पहला शतक रहा।
36
टी20i क्रिकेट में भी रुतबा
भले ही यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन जब-जब उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है, तब तक अपने बल्ले से छाप छोड़ी है। उन्होंने 23 टी20i मैचों में 36.15 की औसत और 164.32 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
46
कमाई में छू रहे आसमान
24 वर्षीय यशस्वी जयसवाल कमाई के मामले में भी आसमान छू रहे हैं। दिन-प्रतिदिन उनकी इनकम में बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में उनका नेटवर्थ 25 से 30.9 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का सबसे मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अच्छी सैलरी लेते हैं।
56
लग्जरी कारों का कलेक्शन
यशस्वी जयसवाल कारों के भी काफी शौकीन हैं। इस खिलाड़ी के पास मर्सिडीज बेंज एसयूवी (GLS), मर्सिडीज बेंज CLA, टाटा हैरियर और महिंद्रा थार जैसी कारें हैं। यह गाड़ियां काफी महंगी और शानदार लुक वाली हैं। इन प्रीमियर गाड़ियों का कलेक्शन उनकी मेहनत के दम पर है। उन्होंने फील्ड में जमकर पसीना बहाया है, जिसके चलते आज इतने बड़े बने हैं।
66
करोड़ों के घर में रहते हैं यशस्वी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी जयसवाल मुंबई के BKC में लगभग 5.40 करोड़ रुपए का आलीशान घर खरीद रखा है। इस घर में यूरोपीय शैली और आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं, जिससे पूरे घर का लुक शानदार और स्टाइलिश लगता है। इस घर का डिजाइन ने किया गया है।