भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में आयोजित किया जाएगा। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी की लिए हम खुद का तैयार करने में सक्षम होंगे।
स्पोर्टस डेस्क। भारत में क्रिकेट का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। जब से आईपीएल का आगाज हुआ है, तब से तो जैसे क्रिकेट के प्रशंसकों को इसीका इंतजार रहता है। बीते कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वहीं अब महिला क्रिकेट में भी आईपीएल का आयोजन किया जायेगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली ने इस साल पुरूष IPL के बीच में महिला टी-20 चैलेंज (वीमेन IPL) कराने की बात भी कही है। वीमेन IPL के मुकाबले इस साल मई के महीने में ही खेले जाएंगे।
महिला IPL का भी होगा आयोजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में आयोजित किया जाएगा। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी की लिए हम खुद का तैयार करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल IPL Playoff के दौरान महिला T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।
वीमेन IPL में हैं 3 टीमें
भारत में वीमेन IPL में 3 टीमें हिस्सा लेती आई हैं। ये टीमें हैं सुपरनोवा, वेलोसिटी और ट्रेल ब्लेजर्स (Supernova, Velocity and Trail Blazers), देश में ये टूर्नामेंट 3 बार आयोजित किया गया है। साल 2018 और 19 में सुपरनोवा ने ये ट्राफी जीती थी। वहीं 2020 में ट्रेल ब्लेजर्स ने फाइलन में जीते हासिल की थी। साल -2021 में कोवोडि-19 के चलते ये टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था।
भारत में ही होंगे सभी मैच
BCCI ने IPL 2022 के सभी मैच इंडिया में ही आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इस मुद्दे पर सौरव गांगुली ने कहा कि लीग राउंड के सभी मैच महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल मैच का स्थान बाद में तय किया जाएगा। गांगुली ने कहा कि कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने देश में ही सभी मैच कराने का फैसला किया है। भारत से बाहर मैच आयोजित कराने के ऑप्शन पर तभी विचार किया जायेगा, जब भारत में कोरोना कंट्रोल से बाहर हो जायेगा।