ऑक्सीजन की कमी से 20 और मरीजों की मौत, सामने आ रही ये बड़ी बातें

Published : Apr 24, 2021, 12:05 PM ISTUpdated : Apr 24, 2021, 01:14 PM IST
ऑक्सीजन की कमी से 20 और मरीजों की मौत, सामने आ रही ये बड़ी बातें

सार

अस्पताल में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसमें से 80 फीसद से अधिक ऑक्सीजन पर हैं। चिंता की बात यह है कि अभी अस्पताल में अगले 45 मिनट का ही ऑक्सीजन और बचा है।  

नई दिल्ली। ऑक्सीजन संकट के बीच अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की हालत बदतर होती जा रही है। ऑक्सीजन समय से नहीं मिल पाने की वजह से दिल्ली में रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार देर रात 20 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, इसके पहले सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती 25 कोरोना मरीजों ने 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया था।

दो दिन से नहीं थी ऑक्सीजन की आपूर्ति
जयपुर गोल्डन अस्पताल के एमडी डॉ डीके बलुजा ने कहा है कि दो दिनों से ऑक्सीजन की आपूर्ति ही नहीं हुई। कल जब स्थिति बहुत बिगड़ी तो रात में 1500 लीटर ऑक्सीजन आपूर्ति की गई थी। 

ऑक्सीजन के सहारे हैं 80 प्रतिशत मरीज 
अस्पताल में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक मरीज ऑक्सीजन पर हैं। चिंता की बात यह है कि अभी अस्पताल में अगले 45 मिनट का ही ऑक्सीजन और बचा है।

PREV

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!