Kerala : फुटपाथ पर सो रही बिहार की 2 साल की बच्ची का तिरुवनंतपुरम में अपहरण

Published : Feb 19, 2024, 01:02 PM IST
sleeping on footpath

सार

माता पिता के साथ फुटपाथ पर सोई महज 2 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। इस मामले में माता पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

तिरुवनंतपुरम. बिहार निवासी माता पिता के साथ केरला के ​तिरुवनंतपुरम में फुटपाथ पर सोई एक 2 साल की बच्ची का अपहरण हो गया है। घटना सोमवार अलसुबह की है। जब सभी गहरी नींद में सोए थे। तभी कोई बच्ची को उठाकर ले गया।

सुनसान जगह पर सोए थे दंपत्ति

जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम में आल सेंट्स कॉलेज के समीप फुटपाथ पर बिहार का एक खानबदोश परिवार सोया था। जहां माता पिता के साथ ही उनके बच्चे भी थे। जब वे गहरी नींद में थे, तभी कोई 2 साल की बच्ची को उठाकर ले गया।

सुबह उठे तो बच्ची गायब

माता पिता अपने बच्चों के साथ थके हारे फुटपाथ पर रात गुजारने के लिए सोए थे। सोमवार अलसुबह जब उनकी अचानक नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची नहीं थी। इस कारण माता पिता अपने बच्चों के साथ पुलिस से मदद मांगने के लिए थाने पहुंचे।

बेटे ने बताया आरोपी

दो साल की बच्ची के भाई ने पुलिस को बताया कि रात के समय एक व्यक्ति बाईक से घूम रहा था। उसकी स्थिति संदिग्ध नजर आ रही थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिलने पर विधायक एंटनी राजू ने पुलिस को अलर्ट किया है। वहीं एडीजीपी लेवल से इस मामले में जांच कर बच्ची की तलाश की जा रही है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र