
Araria Crime News:अररिया गैंगरेप केस: अररिया नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की दादी ने नगर थाने में दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है।
यह सनसनीखेज घटना 17 जून की रात की बताई जा रही है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद आशिक और मोहम्मद जावेद आधी रात को पीड़िता के घर में घुसे. उन्होंने नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे घर से उठा ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
इस मामले में अररिया नगर थाने में पोक्सो एक्ट के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70,1,/3,1 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद दुष्कर्म के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे पीड़ित परिवार चिंतित है और न्याय की मांग कर रहा है। पीड़िता की दादी ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।