
Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर बदमाशों ने एक युवक को पकड़ कर खंभे से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बदमाशों की इस करतूत का एक वीडियो स्थानीय स्तर पर वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने युवक की पिटाई की है। ऐसा नजारा देख वहां मौजूद हर कोई घबरा गया। पूरे मामले की जानकारी जब लाखो थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के चंगुल से युवक को छुड़ाया।
पुलिस ने बताया कि मामला लाखो थाना क्षेत्र के मंझलापुर के वार्ड नंबर 15 का है जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि राजीव कुमार बकाया पैसा मांगने के लिए घर से निकला था। बकाया पैसा मांगने के बाद जब वह घर लौट रहा था तो बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और खंभे से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लाखो थाना पुलिस को दी।
पुलिस उसे अस्पताल ले जाने की बजाय थाने ले गई। लाखो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह अपराधी के चंगुल से उसे बचाकर उसकी जान बचाई। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद जब पुलिस ने राजीव को बचाया तो उसका इलाज कराने के बजाय उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रखा। परिजनों ने काफी दबाव बनाया और फिर घायल राजीव कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
दो लोग हिरासत में इस पूरे मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में लाखो थाने के पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।