
Mango Man Ashok Chaudhary: बिहार के भागलपुर जिले का ‘जर्दालू आम’ महज एक फल नहीं, बल्कि गौरव बन चुका है। इसकी खुशबू, मिठास और पहचान देश की सीमाएं पार कर गल्फ और यूरोप तक जा पहुंची है। यही नहीं, इस आम को GI टैग भी मिल चुका है और हर साल यह भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को बतौर उपहार भेजा जाता है।
भागलपुर के सुलतानगंज के तिलकपुर गांव के किसान अशोक चौधरी को लोग अब 'मैंगो मैन' के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती को अपनाया और आम की नायाब किस्मों की खोज में लग गए। करीब 10 एकड़ में खुद की खेती और हजारों किसानों के साथ मिलकर वे करोड़ों का कारोबार हर साल करते हैं।
अशोक चौधरी पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने 2014, 2019 और 2024 में पीएम मोदी की जीत पर तीन खास किस्म के आम इजाद किए —
इन तीनों किस्मों के पौधों की मांग गुजरात समेत पूरे देश से आ रही है।
अशोक बताते हैं कि 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पहली बार दिल्ली के लिए जर्दालू आम भेजा गया। उसके बाद से हर साल हजारों पेटियां राजधानी पहुंचती हैं। इस बार 3000 पेटी आम भेजने की तैयारी है।
जर्दालू आम न केवल स्वाद में बेहतर है बल्कि यह शुगर के मरीजों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है। इसमें मेडिसिनल प्रॉपर्टीज हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होती हैं। इसकी खुशबू से ही घर महक उठता है और स्वाद तो दिल जीत लेता है।
हर साल जून के महीने में देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुजरात के साथ-साथ गल्फ और यूरोपियन देशों से भी ऑर्डर आते हैं। बिहार की इस सुगंध को लोग न सिर्फ खाते हैं बल्कि सहेज कर ले जाते हैं।
अशोक चौधरी कहते हैं, “यहां की मिट्टी में ऐसा जादू है कि यहां के आम में वो खुशबू और मिठास है जो किसी और जगह नहीं मिलती।” उनके मुताबिक जब कोई एक बार जर्दालू खा लेता है तो वह किसी और आम की तरफ देखता भी नहीं।
यह भी पढ़ें: कुत्ते से भी बदतर है पाकिस्तान, Operation Sindoor पर Khan Sir क्या बोले?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।