
औरंगाबाद (बिहार)। बिहार के औरंगाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक 16 वर्षीय दसवीं के छात्र हिमांशु कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये कोई आम मर्डर नहीं, बल्कि इसमें प्यार, साजिश और मौत तीनों शामिल हैं। हत्या का आरोप उसी किशोरी के परिवार वालों पर है, जिसने खुद छात्र को अपने घर बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया था।
बुधवार रात लगभग 9:30 बजे बारूण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी मनोज पासवान का इकलौता बेटा हिमांशु घर से बाहर निकला। उसी वक्त गांव की ही एक किशोरी (जिसके साथ हिमांशु का कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है) खुद उसके घर आई और उसे अपने बर्थडे पार्टी में बुलाकर ले गई। यह आमंत्रण हिमांशु के लिए आखिरी साबित हुआ। कुछ ही देर में वही लड़की वापस दौड़ती हुई आई और रोते हुए हिमांशु के परिजनों से बोली कि “भैया उसे बहुत पीट रहे हैं, जल्दी चलिए।” लेकिन जब परिजन पहुंचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। हिमांशु खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
स्थानीय लोगों और मृतक के पिता का आरोप है कि किशोरी के परिजनों—महेंद्र यादव, साधु यादव उर्फ वीरेंद्र यादव, सुमन कुमार, नीतीश कुमार और रामकेवल यादव—ने मिलकर हिमांशु को बुरी तरह पीटा। पहले लाठी-डंडों से पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार (फरसा) से हमला किया गया। चीख-पुकार सुनकर हिमांशु के घरवाले दौड़े, लेकिन महेंद्र यादव ने उन पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करने की कोशिश की, जिससे वो अपने बेटे को नहीं बचा सके।
गांव में चर्चा है कि हिमांशु और किशोरी के बीच प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि जब वह किशोरी के घर पहुंचा, तब वहां किशोरी के चचेरे भाइयों ने छत से देख लिया। इसके बाद पिता महेंद्र यादव को फोन कर बुलाया गया। कुछ ही देर में हिमांशु को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया और आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बारूण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। मृतक के पिता मनोज पासवान के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी और फरसा भी बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी चार आरोपियों की तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद जानपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए बारूण थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस ने गांव में कैंप कर लिया है। औरंगाबाद के एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में लेकिन संवेदनशील बनी हुई है।
हिमांशु के पिता मनोज पासवान का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “हिमांशु मेरा इकलौता बेटा था, मेरी दो बेटियां हैं। उसे जानबूझकर फंसाया गया और मार डाला गया। पुलिस जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार करे, यही हमारी मांग है।”
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।