
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आज 20 नवंबर को प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी। नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कैबिनेट में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनेंगे। यानि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार पूरे देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो लगातार 10वीं बार सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं, यानि वह अपना ही रिकॉर्ड खुद तोड़ेंगे।
दरअसल, गुरुवार सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में यह भव्य समारोह आयोजित हो रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान के चारों तरफ चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स और एसपीजी के कमांडो तैनात हैं।
1.सम्राट चौधरी - डिप्टी सीएम
2.विजय कुमार सिन्हा - डिप्टी सीएम
3. मंगल पांडेय
4.डॉक्टर दिलीप जायसवाल
5.नितिन नबीन
6. रामकृपाल यादव
7.संजय सिंह 'टाइगर'
8.अरुण शंकर प्रसाद
9. सुरेंद्र मेहता
10.नारायण प्रसाद
11. रमा निषाद
12. लखेंद्र पासवान
13. श्रेयसी सिंह
14. डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी (एमएलसी)
1. विजय चौधरी
2. लेसी सिंह
3.श्रवण कुमार
4. जमा खान
5. अशोक चौधरी
6. बिजेंद्र यादव
7. मदन सहनी
वही लोजपा रामविलास यानि चिराग पासवान की पार्टी से तीन और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से एक मंत्री बनेगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।