Crime News: मायके बुलाकर पति को दूध में पिलाया जहर, पत्नी की साजिश से दहल उठा इलाका, जानिए पूरा मामला

Published : Jun 14, 2025, 03:34 PM IST
murder

सार

Arariya News: अररिया में एक पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसे मायके बुलाकर जहर दे दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bihar Crime news in Hindi: बिहार के अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने गहरी साजिश के तहत अपने ही पति को मायके बुलाया और फिर वहां मौजूद अपने परिजनों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पति की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि उसे जबरन जहर भी पिला दिया गया। यह सनसनीखेज घटना गुरुवार को पोठिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

8 साल पहले हुई थी शादी

अररिया जिले में सामने आए सनसनीखेज मामले में मृतक की पहचान पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना निवासी 30 वर्षीय तजमुल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब आठ साल पहले पोठिया निवासी मंजूर की पुत्री अजमेरुन खातून के साथ तजमुल की शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है, अब देखना यह है कि इस रिश्ते में दरार की वजह से कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची गई।

छोटे भाई ने शिकायत दर्ज कराकर लगाए गंभीर आरोप

अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में तजमुल की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के छोटे भाई मोहम्मद महबूल ने पुलिस को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। महबूल के अनुसार तजमुल बुधवार को अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल गया था। लेकिन वहां उसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले तजमुल की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे जबरन जहर मिला दूध पिला दिया। इस हमले के बाद तजमुल की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर परिवार के लोग गमगीन हैं और इलाके में गहरा आक्रोश है।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की

अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में तजमुल की मौत के मामले ने अब आपराधिक मोड़ ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीड़ित परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी अजमेरुन खातून समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि पारिवारिक तनाव और कलह किस हद तक खतरनाक रूप ले सकता है। इस घटना से जहां दो मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है, वहीं एक पूरा परिवार इस त्रासदी से तबाह हो गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान