प्रेमी की लाइफ बर्बाद करने को बन गई विलेन, 5 बच्चों की मां ने रची दिल दहलाने वाली साजिश

सार

Bihar crime news: मुजफ्फरपुर में बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा। पांच बच्चों की मां ने प्रेमी से बदला लेने के लिए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी साजिश रची। पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया।

Bihar crime news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मनियारी थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव में एक बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने जो खुलासा किया, वह सबको हैरान कर देने वाला है। इस मामले में बच्चे की मां, रेणु देवी, को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच बच्चों की इस मां ने अपने प्रेमी से बदला लेने के लिए बच्चे के अपहरण की झूठी साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को फेल कर दिया और बच्चे को उसकी मौसी के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया।

कैसे खुली साजिश की पोल?

Latest Videos

यह घटना 18 जनवरी को तब सामने आई जब रेणु देवी ने मनियारी थाना में अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। उसने वैशाली जिले के रहने वाले दो परिचित युवकों, कौशल कुमार और अभिषेक कुमार, के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 19 जनवरी को इस केस में छानबीन शुरू कर दी और आरोपियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिए। जल्द ही उनकी लोकेशन ट्रैक कर ली गई। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद आरोपी कौशल कुमार को कॉल किया, और यहीं से केस ने नया मोड़ ले लिया।

सामने आया प्रेम संबंध और बदले की साजिश वाला एंगल

जब पुलिस ने कौशल कुमार से बात की, तो उसने पूरी कहानी बदलकर रख दी। उसने खुलासा किया कि वह और रेणु देवी एक-दूसरे से प्रेम करते थे, और वह उसे लगातार पैसे भी भेजता था। लेकिन कुछ महीने पहले उसकी शादी किसी और लड़की से हो गई, जिससे उसने रेणु देवी से अपने रिश्ते खत्म कर लिए। कौशल ने पुलिस के सामने यह भी दावा किया कि उसे शक है कि बच्चे के अपहरण में खुद रेणु देवी का हाथ हो सकता है। अब पुलिस ने इस केस को और गहराई से खंगालना शुरू किया।

महिला की हरकतों पर नजर

डीएसपी अनिमेष चंद्र ज्ञानी के अनुसार, जब दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे, तो पुलिस ने गुप्त रूप से जांच शुरू कर दी। महिला पर नजर रखने के दौरान पता चला कि रेणु देवी के मायके जाने की गतिविधि अचानक बढ़ गई थी। वह वैशाली जिले के बेलसर में अपने मायके बार-बार जाने लगी थी। आरोपी कौशल कुमार भी इसी इलाके का रहने वाला था। इन तथ्यों ने पुलिस का संदेह और गहरा कर दिया।

पुलिस ने की छापेमारी, सामने आया सच

शक के आधार पर पुलिस ने रेणु देवी का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही वह अपने मायके पहुंची, पुलिस ने छापा मार दिया। सामने जो सच आया, उसने सभी को चौंका दिया। जिस बेटे के अपहरण की शिकायत रेणु देवी ने दर्ज कराई थी, वह उसके मायके में उसकी बहन के पास सुरक्षित मिला। पुलिस ने तुरंत रेणु देवी को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की।

महिला का कबूलनामा–प्रेमी को सबक सिखाने को रची साजिश

थाने में जब कड़ाई से पूछताछ हुई, तो रेणु देवी ने पूरी सच्चाई उगल दी। उसने अपने प्रेम संबंध की बात स्वीकार कर ली। बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने किसी और से शादी कर ली। यह बात उसे बहुत नागवार गुजरी और उसने उससे बदला लेने की ठानी। उसने अपने बेटे को बहन के पास भेजकर झूठी अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसका मकसद था कि पुलिस कौशल कुमार को गिरफ्तार करके बिहार लाए और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दे। लेकिन पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया। रेणु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts