Bihar politics: बिहार चुनाव से पहले सीएम चेहरा बना पहेली, शाह के बयान से नीतीश की बढ़ी टेंशन

Published : Jun 22, 2025, 06:50 PM IST
amit shah and nitish kumar

सार

CM face of Bihar: बिहार चुनाव में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार। अमित शाह के बयानों से नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ी। क्या बीजेपी अपनाएगी महाराष्ट्र फॉर्मूला?

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी तीन महीने से ज्यादा का वक्त बचा हो, लेकिन सभी पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्षी गठबंधन यानी महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर रस्साकशी अभी भी जारी है। वहीं, एनडीए ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है, लेकिन पेच यहां भी फंसा हुआ है। बीजेपी की ओर से बिहार में भी महाराष्ट्र का फॉर्मूला लागू करने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, बीजेपी के चुनावी चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ताजा बयानों ने इस बात पर सस्पेंस गहरा दिया है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। शाह ने दो अलग-अलग इंटरव्यू में अलग-अलग बातें कही हैं, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

बिहार के सीएम चेहरे पर अमित शाह ने एक निजी अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, 'यह तो वक्त ही बताएगा।' जब शाह से पूछा गया कि क्या बिहार में जेडीयू को यह संदेश नहीं जाएगा कि अभी तक मैं मुख्यमंत्री हूं, बाद में कोई और बन सकता है? टालने के अंदाज में अमित शाह ने कहा कि इस तरह का मंच पार्टी का फैसला लेने या बताने के लिए नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा। अब विपक्ष शाह के इस बयान को मुद्दा बना रहा है।

शाह के इस बयान बिहार में बढ़ी टेंशन

शाह के इस बयान ने समर्थन और संदेह दोनों को जन्म दिया है। हालांकि शाह ने साफ कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। शाह के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जेडीयू ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि 'हमारी बिल्ली हम पर म्याऊं करती है। बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र में उनकी सरकार हमारी पार्टी के समर्थन पर ही टिकी है। नीतीश कुमार के बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर कोई समझौता नहीं होगा. इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं और रहेंगे. बिहार की जनता ने उनके विकास कार्यों को देखा है. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान