Bihar Politics: नीतीश कुमार के नेता पहुंचे राबड़ी आवास, लालू यादव से की मुलाकात, और बढ़ गई गई सियासी हलचल

Published : Jun 12, 2025, 10:43 PM IST
lalu yadav family members

सार

Bihar Election: JDU नेता रणविजय सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सिंह ने मुलाकात को निजी बताया, लेकिन कयासों का दौर जारी।

Patna News: बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) रणविजय सिंह अचानक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गए। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब लालू यादव के जन्मदिन के बाद से ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ था। रणविजय सिंह ने इस मुलाकात को पूरी तरह से निजी बताया और किसी भी राजनीतिक मकसद से इनकार किया।

लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे

उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें वे लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने गए थे। रणविजय ने कहा, "लालू जी का जन्मदिन 11 जून को था, लेकिन मैं उस दिन नहीं जा सका। आज मैंने समय निकालकर उनसे मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।" हालांकि, इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई लोग इसे राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत के तौर पर देख रहे हैं। सवाल उठने लगे कि क्या रणविजय सिंह आरजेडी में वापसी की योजना बना रहे हैं?

मेरी मुलाकात पूरी तरह से निजी थी- JDU नेता

इस पर रणविजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए। उन्होंने दोहराया, 'मेरी मुलाकात पूरी तरह से निजी थी, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।' गौरतलब है कि लालू यादव ने 11 जून को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा था। उनके जन्मदिन पर पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था। ऐसे में एक दिन बाद जेडीयू नेता का उनसे मिलना राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान