Bihar Election: ओवैसी ने महागठबंधन को दिया NDA को हराने का फॉर्मूला, बोले- नहीं माने तो हर सीट पर लड़ेंगे चुनाव!

Published : Jun 29, 2025, 01:56 PM IST
Asaduddin Owaisi

सार

AIMIM Election Strategy Bihar: असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन को एनडीए को हराने का फॉर्मूला दिया है। ओवैसी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन क्या महागठबंधन तैयार होगा?

Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत से काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब ओवैसी ने महागठबंधन को बिहार चुनाव जीतने का फॉर्मूला दे दिया है। ओवैसी ने एनडीए को रोकने के लिए महागठबंधन को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन एनडीए को बिहार में दोबारा सत्ता में आने से रोकना चाहता है तो हम साथ चलने को तैयार हैं।

ओवैसी ने महागठबंधन को दी नसीहत

एआईएमआईएम सुप्रीमो ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम नहीं चाहते कि बिहार में बीजेपी या एनडीए दोबारा सत्ता में आए। ओवैसी ने आगे कहा कि अब यह फैसला महागठबंधन के दलों और नेताओं को लेना है। ओवैसी ने आगे कहा कि अगर वे (महागठबंधन) तैयार नहीं होते हैं तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। आने वाले समय का इंतजार करें।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav: बिहार में शुरू हुई मोबाइल से वोटिंग, अब वोट डालना होगा सिर्फ एक क्लिक दूर! जानिए क्या है प्रॉसेस

कितने सीट पर ओवैसी की पार्टी लड़ेगी चुनाव

ओवैसी ने अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि अगर वे (महागठबंधन के नेता) तैयार नहीं होते हैं तो हमारी पार्टी सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेगी। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। आने वाले समय का इंतजार करें। सीटों की सही संख्या का ऐलान करना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि मैंने बहादुरगंज और ढाका सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पिछले चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को जोरदार सेंध लगाई थी और AIMIM के 5 विधायक जीते थे। हालांकि बाद में 4 विधायक आरजेडी के साथ चले गए थे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार की मंत्री श्रेयसी सिंह ने 34 की उम्र में भी सिंगल, बताई दिली ख्वाहिश
जमुई में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 नदी में गिरे, देखें भयावह फोटो-Video