Bihar Election 2025: दिल्ली में नीतीश की रणनीति, बिहार में राहुल की राजनीति, किसका वार पड़ेगा भारी?"

Published : Jun 06, 2025, 03:33 PM IST
nitish kumar and rahul gandhi

सार

Nitish Kumar and Rahul Gandi: राहुल गांधी आज गया और नालंदा में महिलाओं, छात्राओं और अति पिछड़ा वर्ग से संवाद करेंगे। दशरथ मांझी के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना, चुनावी सरगर्मी तेज।

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी के अनुसार नवंबर से पहले चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं की भागदौड़ भी बढ़ती जा रही है। चुनावी साल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार (06 जून) को एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं। राहुल गांधी अपने दौरे में गयाजी और सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा जाएंगे। जहां वे महिलाओं और छात्राओं से संवाद करने वाले हैं। गयाजी में राहुल गांधी 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही नालंदा में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित करने के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।

सीएम के साथ कौन हो रहे दिल्ली रवाना

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। नीतीश कुमार पिछले 15 दिनों में दूसरी बार दिल्ली पहुंच रहे हैं। जदयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली जा रहे हैं। सीएम के अचानक दिल्ली दौरे ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश निजी कार्यक्रम के लिए पटना जा रहे हैं और शाम तक पटना लौट आएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश देवेश चंद्र ठाकुर के गृह प्रवेश में शामिल होने उनके आवास पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता वहां पहुंचेंगे। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद रहेंगे।

फिलहाल दिल्ली जानें का सिलसिला है तेज

हालांकि यह दौरा निजी काम से बताया जा रहा है, लेकिन दिल्ली में उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हो सकती है। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा होने की पूरी संभावना है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मई महीने में भी दो दिनों तक दिल्ली में रहे थे। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई थी। इसमें सीएम नीतीश शामिल हुए थे। वे 24 मई को ही दिल्ली पहुंच गए थे। इस दिन उन्हें नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होना था, लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी