
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी ने महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी शुक्रवार शाम बिहार के गयाजी पहुंचे। यहां उन्होंने 'महिला संवाद' के तहत कई महिलाओं से बात की। इस दौरान उन्होंने चुनावी दांव खेलते हुए 'मेरी बहन मान योजना' का ऐलान किया। कांग्रेस की इस योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद राज्य की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मानदेय देने का वादा किया गया है। साथ ही राहुल गांधी ने एक्स पर महिलाओं से अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक एमएमएस था- डॉ. मनमोहन सिंह, जिनके नेतृत्व में यूपीए सरकार ने मनरेगा दिया, जिससे करोड़ों गरीबों को रोजगार और सम्मान मिला।
उन्होंने आगे लिखा कि दूसरा एमएमएस है- मोदी मॉनिटरिंग सिस्टम, जो गरीब मजदूरों-बहनों की मजदूरी तक छीन रहा है। यह सिर्फ शोषण नहीं, अपमान है। हम माई-बहन मान योजना के जरिए बिहार की हर बहन को हर महीने 2500 रुपये देंगे, ताकि वे सम्मान के साथ जी सकें और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ सकें।
आपको बता दें कि इस घोषणा को कांग्रेस के आधी आबादी का पूरा अधिकार अभियान के तहत देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि अगर हमें देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाना है तो महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना होगा। महिलाओं की सार्थक भागीदारी के बिना हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते। जब आधी आबादी है तो अधिकार भी पूरे होने चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में 'माई बहन मान योजना' के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा समाज दरअसल महिलाओं के बल पर चलता है, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी उन्हें उनका वाजिब हक और स्थान नहीं मिल पाया है। चाहे सरकार हो या नौकरशाही, हर जगह महिलाओं की भागीदारी सीमित नजर आती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।