गया के चाइल्ड जुवेनाइल होम में किशोर की मौत से मचा हड़कंप, वजह जान चौंक जाएंगे आप

बिहार राज्य के गया (Gaya) जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के ने शहर में स्थित बाल सुधार गृह में आत्महत्या कर ली है।

Bihar Gaya News: बिहार राज्य के गया (Gaya) जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के ने शहर में स्थित बाल सुधार गृह में आत्महत्या कर ली है। पीड़ित नाबालिग लड़के ने बीते सोमवार (24 जून) को आत्महत्या कर ली। रामपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) इंस्पेक्टर रवि कुमार ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि लड़के की मौत की जानकारी रिमांड होम के कर्मचारियों ने दी थी। उन्होंने कहा कि वर्कर ने 24 जून की शाम 6 बजकर 10 मिनट में किशोर को बाथरूम में लटका हुआ देखा था। 

घटना के बाद उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि युवक को इस साल 20 फरवरी को डेल्हा पुलिस स्टेशन द्वारा गोलीबारी के एक मामले में हिरासत में लिया गया था। वो गया शहर के बैरागी मोहल्ले का रहने वाला था। उसकी उम्र 17 साल थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: Video: लोकसभा में शपथ के दौरान पप्पू यादव का दिखा अलग अंदाज, टी शर्ट को लेकर सुर्खियों में छाए नेता

परिवार वालों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप

पीड़ित लड़के के परिवार को जैसे ही मौत की खबर मिली तो वे लोग तुरंत अस्पताल की तरफ दौड़ें। उन्होंने लड़के की मौत का विरोध भी किया। उन्होंने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि किसी अंदर के लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रिमांड होम का एक गार्ड विशेष रूप से लड़के को परेशान करता था और शिकायत दर्ज करने पर अधिकारियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

 सदर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट किसलय श्रीवास्तव ने अस्पताल में परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और रिश्तेदारों को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया क्योंकि ये हिरासत में हुए मौत का मामला था। रवि कुमार ने कहा कि मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव परीक्षण करने के बाद किशोर का शव परिवार को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें: Bihar : डंडे से पीट-पीटकर बुलवाया अल्ला हू अकबर, पैरों पर थूककर चटवाया Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December