युवक के पेट से निकला चाबियों का गुच्छा, नेल कटर-चाकू, ऑपरेशन करने वाले डॉ. हैरान

बिहार में एक युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर गुस्से में आकर चाबियां, नेल कटर और चाकू निगल लिया। डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

पटना की ताजा खबरें: बिहार में एक व्यक्ति को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर गुस्सा आ गया और उसने घर में रखी चाबियों का गुच्छा, चाकू और दो नाखून काटने वाले यंत्र निगल लिए। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक को उसके परिवार ने मल्टीप्लेयर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने से मना किया था। गुस्से में आकर उसने घर में रखी कई चाबियां, दो नेल कटर और एक चाकू निगल लिया। घटना बिहार के मोतिहारी की है।

Latest Videos

 

इन सब को निगलने के बाद युवक के पेट में तेज दर्द होने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे तुरंत चंपारण जिले के मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो पेट में चाकू, नेल कटर और चाबियां दिखाई दीं।

डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट से ये चीजें निकाली गईं। उसने चाबियों का एक गुच्छा, एक अलग चाबी, दो नेल कटर और एक चाकू निगला था। गुस्से में उसने ऐसा किया था। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

सिक्के और चुंबक निगल गया था युवक

ऐसा ही एक मामला दिल्ली में भी सामने आया था। शरीर में लोहे की मात्रा बढ़ाने से बॉडी बिल्डिंग में मदद मिलती है, यह मानकर दिल्ली के एक युवक ने 39 सिक्के और 27 चुंबक के टुकड़े निगल लिए थे। इसके बाद उसे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts