युवक के पेट से निकला चाबियों का गुच्छा, नेल कटर-चाकू, ऑपरेशन करने वाले डॉ. हैरान

Published : Aug 26, 2024, 11:44 AM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 11:14 AM IST
युवक के पेट से निकला चाबियों का गुच्छा, नेल कटर-चाकू, ऑपरेशन करने वाले डॉ. हैरान

सार

बिहार में एक युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर गुस्से में आकर चाबियां, नेल कटर और चाकू निगल लिया। डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

पटना की ताजा खबरें: बिहार में एक व्यक्ति को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर गुस्सा आ गया और उसने घर में रखी चाबियों का गुच्छा, चाकू और दो नाखून काटने वाले यंत्र निगल लिए। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक को उसके परिवार ने मल्टीप्लेयर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने से मना किया था। गुस्से में आकर उसने घर में रखी कई चाबियां, दो नेल कटर और एक चाकू निगल लिया। घटना बिहार के मोतिहारी की है।

 

इन सब को निगलने के बाद युवक के पेट में तेज दर्द होने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे तुरंत चंपारण जिले के मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो पेट में चाकू, नेल कटर और चाबियां दिखाई दीं।

डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट से ये चीजें निकाली गईं। उसने चाबियों का एक गुच्छा, एक अलग चाबी, दो नेल कटर और एक चाकू निगला था। गुस्से में उसने ऐसा किया था। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

सिक्के और चुंबक निगल गया था युवक

ऐसा ही एक मामला दिल्ली में भी सामने आया था। शरीर में लोहे की मात्रा बढ़ाने से बॉडी बिल्डिंग में मदद मिलती है, यह मानकर दिल्ली के एक युवक ने 39 सिक्के और 27 चुंबक के टुकड़े निगल लिए थे। इसके बाद उसे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसकी जान बचाई।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान