Bihar News: बिहार के छपरा में CO अभिषेक कुमार का कट्टा लहराने वाला वीडियो वायरल हो गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। CO ने इसे AI से बनाया फर्जी वीडियो बताया, लेकिन पुलिस जांच में वीडियो असली निकला।
Bihar News: बिहार के छपरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां नगर प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार को अपनी ही हरकतों के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति कार्यालय में कट्टा (अवैध पिस्तौल) लहराते हुए दिख रहा है। दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहे शख्स कोई और नहीं, बल्कि खुद सीओ अभिषेक कुमार हैं। हालांकि, सीओ साहब ने इस वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया हुआ बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में वीडियो को असली पाया गया।
ऑफिस में ही कट्टा लहराते दिखे सीओ
यह घटना छपरा जिले के नगरा प्रखंड कार्यालय की है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सीओ के ऑफिस में बैठे हुए कट्टा लहरा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ अभिषेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर इसे फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एआई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है, ताकि उनकी छवि को धूमिल किया जा सके। सीओ के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह साजिश रची।
जांच टीम ने किया खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी और एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। तकनीकी जांच में पाया गया कि वीडियो असली है और छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसके बाद पुलिस ने सीओ अभिषेक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति सीओ अभिषेक कुमार ही हैं। जांच में यह भी सामने आया कि सीओ को कुछ लोगों से खतरा महसूस हो रहा था। इसी वजह से उन्होंने एक अवैध पिस्तौल खरीद कर मंगवाई थी।
क्या थी सीओ की सफाई?
वीडियो वायरल होने के बाद सीओ साहब ने थाने में अर्जी देकर कहा कि 24 मार्च को उनके मोबाइल नंबर पर कई लोगों को द्वारा कॉल करके बताया गया कि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने आफिस में हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं। सीओ ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। किसी ने एआई तकनीक से उनके चेहरे को मॉडिफाई कर वीडियो वायरल किया।