Bihar News: लव स्टोरी का ऐसा क्लाइमैक्स! गांववालों ने पकड़ा, पंचायत बैठी और फिर…

Published : Mar 18, 2025, 11:28 AM IST
 Bihar News lover caught married katihar village instagram love story panchayat decision

सार

Bihar village forced couple to marry: कटिहार में इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी का सुखद अंत! गांववालों ने प्रेमी युगल को पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी, दहेज की मांग भी नहीं हुई।

Bihar love story : प्यार में अड़चनें तो बहुत आती हैं, लेकिन बिहार के कटिहार में जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा, लेकिन जब गांववालों की नजर पड़ी, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। न तो मारपीट हुई, न कोई विवाद—बल्कि गांववालों ने बॉयफ्रेंड को पकड़कर शादी ही करा दी!

इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी

कटिहार के बिनोदपुर की लड़की लाडो और मकईपुर के संजीत चौहान की लव स्टोरी सोशल मीडिया से शुरू हुई थी। दोनों इंस्टाग्राम पर मिले और दोस्ती प्यार में बदल गई। फोन पर घंटों बातें होतीं, लेकिन जब यह प्यार हद से बढ़ने लगा, तो संजीत अपनी प्रेमिका से मिलने बिनोदपुर पहुंच गया। दोनों छिपकर मिल रहे थे, लेकिन गांववालों की नजर उन पर पड़ गई और फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।

यह भी पढ़ें: UP News: बाप रे बाप! होली में कितने की शराब पी गए लखनऊ के लोग! सुन खिसक जाएगी जमीन!

गांववालों ने पकड़कर कराई शादी

गांववालों ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी। जब प्रेमी-प्रेमिका ने अपनी लव स्टोरी खुलकर बताई और शादी की इच्छा जताई, तो मामला पंचायत तक पहुंचा। पंचायत ने फैसला लिया कि दोनों की शादी कराई जाए। लड़के के परिवार को बुलाया गया और शर्त रखी गई कि दहेज की कोई मांग नहीं होगी। जब दोनों परिवार राजी हो गए, तो गांववालों ने तुरंत शादी की तैयारियां शुरू कर दीं।

मंदिर में लिए सात फेरे

गांववालों ने शादी के लिए कपड़े और अन्य जरूरी सामान मंगवाया और गांव के ही सरस्वती मंदिर में दोनों की शादी करा दी। संजीत ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया और दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। समाज में जहां प्रेम विवाह को लेकर विवाद होते रहते हैं, वहीं कटिहार के इस गांव ने एक नई मिसाल पेश की।

यह भी पढ़ें: UP News: उन्नाव में तालिबानी सजा! प्रेमी को बेरहमी से पीटा, बाल काटकर कर दिया अपमानित!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी