NIFT, CNLU, AKU के स्टूडेंट्स की दूर होगी टेंशन, बिहार सरकार कर रही ऐसा काम

सार

Bihar News: पटना के मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास 30 करोड़ की लागत से बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर अब युवाओं के लिए एक आधुनिक हब बनने जा रहा है। ​जानिए डिटेल।

Bihar News: पटना के मीठापुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत डेवलप हो रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर उन युवाओं के लिए फायदेमंद होगा, जो मीठापुर क्षेत्र के अलग-अलग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं, जैसे कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू), मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का पटना परिसर और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान। इन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को अब अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि इस सेंटर में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

बिहार के स्टूडेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

Latest Videos

सीएफसी की जी+2 मंजिला बिल्डिंग में 4 ब्लॉक होंगे।

ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, ओपन एयर थिएटर, एटीएम और पब्लिक कोर्टयार्ड जैसी फेसि​लिटी।

पहले फ्लोर पर कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर।​

दूसरी मंजिल पर 'दीदी की रसोई' किचन एंड स्टोर और एक ओपन एयर कैफे।​

हर फ्लोर पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, दो हाई-स्पीड लिफ्ट, सीढ़ियां, एक जिम और एक छोटा शॉपिंग मॉल।

परिसर में हरियाली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान।

सीएफसी के चारों तरफ मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है।

25 मीटर राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) पर पीक्यूसी रोड, जिसमें स्टॉर्म ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट भी शामिल हैं।​

स्टॉर्म ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट की व्यवस्था की गई है ताकि पानी निकासी और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित न हों।​

सौंदर्यीकरण, फुटपाथ और यातायात सुविधाओं का विकास।

पटना के एजुकेशनल हब को नई पहचान

यह सीएफसी पटना को एजूकेशन हब के रूप में नई पहचान देगा और स्थानीय लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि उन्हें भी कई सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। चूंकि यह इलाका सड़क और मेट्रो दोनों से जुड़ा है, इसकी वजह से यहां आना-जाना बेहद आसान होगा। सीएफसी का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से 26,000 वर्गफुट क्षेत्र में बन रहे इस सेंटर का सिविल कार्य 85% तक पूरा हो चुका है, और जून 2025 तक इसके पूरी तरह चालू होने की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक