बिहार में मौत बनकर गिरी बिजली: 5 लोगों की मौके पर मौत...3 की हालत सीरियस

Published : May 12, 2024, 08:19 AM ISTUpdated : May 12, 2024, 08:22 AM IST
BIHAR NEWS

सार

बिहार के रोहतास जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से झुलसे हैं।

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से झुलसे हैं। इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं मौसम विभाग और सरकार ने लोगों को बारिश और अंध-तूफान के चलते पेड़ों के नीचे ठहरने के लिए मना किया है।

जब तेज हवा और बारिश आई तो लोग पेड़ के नीछे जा छिपे

दरअसल, यह हादसा रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में कई जगहों पर शनिवार शाम को हुआ। बताया जाता है कि यह लोग तेज गर्जन हवा व बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की चपटे में आने से लोगों की जान चली गई। जिन दो मृतकों की पहचान हो चुकी है उसमें अरविंद कुमार और ओमप्रकाश हैं। बाकी की पचान की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इस हादसे में झुलसे लोगों को बिक्रमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है। एक युवक की हालत सीरियस बनी हुई है।

बिहार के इन जिलों में बेमौसम कहर

बता दें कि गर्मी के मौसम में बिहार के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। जिसके चलते कई जिलों का पारा सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे लुढक गया। तो कई जगहों पर तो बिजली कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। बिहार के जिन जिलों में मौसम बिगड़ा है उनमें पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, गया, भागलपुर, खगड़िया और अररिया शामिल है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी