बिहार में मौत बनकर गिरी बिजली: 5 लोगों की मौके पर मौत...3 की हालत सीरियस

बिहार के रोहतास जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से झुलसे हैं।

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रुप से झुलसे हैं। इस घटना के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं मौसम विभाग और सरकार ने लोगों को बारिश और अंध-तूफान के चलते पेड़ों के नीचे ठहरने के लिए मना किया है।

जब तेज हवा और बारिश आई तो लोग पेड़ के नीछे जा छिपे

Latest Videos

दरअसल, यह हादसा रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में कई जगहों पर शनिवार शाम को हुआ। बताया जाता है कि यह लोग तेज गर्जन हवा व बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की चपटे में आने से लोगों की जान चली गई। जिन दो मृतकों की पहचान हो चुकी है उसमें अरविंद कुमार और ओमप्रकाश हैं। बाकी की पचान की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इस हादसे में झुलसे लोगों को बिक्रमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है। एक युवक की हालत सीरियस बनी हुई है।

बिहार के इन जिलों में बेमौसम कहर

बता दें कि गर्मी के मौसम में बिहार के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। जिसके चलते कई जिलों का पारा सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे लुढक गया। तो कई जगहों पर तो बिजली कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। बिहार के जिन जिलों में मौसम बिगड़ा है उनमें पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, गया, भागलपुर, खगड़िया और अररिया शामिल है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता