Bihar News: सुसाइड से पहले बनाया 5 घंटे का वीडियो, जानिए युवक की दर्दनाक कहानी

सार

Bihar News: बिहार के इस्लामपुर में बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने 5 घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया और एक इमोशनल सुसाइड नोट लिखा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Bihar News: बेरोजगारी युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रही है। इसी दर्दनाक स्थिति का एक और उदाहरण बिहारशरीफ जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने सरकारी नौकरी न मिलने से हताश होकर आत्महत्या कर लिया। घटना इस्लामपुर के उत्तरी मलबिगहा मोहल्ले की है। यहां मंगलवार को 26 वर्षीय विपिन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इस आत्महत्या को सामान्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उसने मरने से पहले करीब पांच घंटे लंबा वीडियो बनाया और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने अपनी असफलताओं और मानसिक पीड़ा को बयां किया है।

सपनों की राह में अंधेरा

Latest Videos

विपिन कुमार ने बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थी। वह सरकारी नौकरी ज्वाइन करने का सपना देख रहे थे, लेकिन बार-बार असफल होने के कारण मानसिक तनाव में चले गए। मृतक के बड़े भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि विपिन पिछले कुछ महीनों से बेहद परेशान था। वह दिन-रात परीक्षा की तैयारी करता था, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो वह खुद को असफल मानने लगा।

घरवालों को नहीं था अंदाजा

मंगलवार को विपिन अपने कमरे में काफी देर तक नहीं निकला तो उसकी मां उसे देखने गईं। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घबराए परिवार वालों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो जो उन्होंने देखा, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर विपिन का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था।

सुसाइड नोट और पांच घंटे का वीडियो

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें विपिन ने लिखा था कि काफी कोशिश करने के बाद भी मैं सरकारी नौकरी नहीं पा सका। यह दर्द अब और सहन नहीं कर सकता। पापा-मम्मी, भैया-भाभी और परिवार के सभी लोग मुझे माफ कर देना। इसके अलावा, पुलिस को विपिन के मोबाइल में पांच घंटे लंबा एक वीडियो मिला। इस वीडियो में उसने अपने संघर्ष, असफलताओं और मानसिक तनाव के बारे में बताया। वीडियो में वह अपने परिवार से माफी मांगते हुए रोते हुए नजर आ रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल