Bihar में फिर होगी बंपर भर्ती, नियुक्ती पत्र देने के साथ नीतीश कुमार ने की घोषणा, कहा- यही अंत नहीं, अभी और होंगे बहाली

Published : Jun 28, 2025, 03:42 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 03:51 PM IST
Bihar Police Appointment Letter 2025,

सार

Bihar Police New Vacancy: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21,391 नए सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए और आगे और भर्तियां करने का ऐलान किया। इससे युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। क्या है इस भर्ती की खास बात?

Bihar Police Appointment Letter: आज यानी शनिवार 28 जून 2025 का दिन बिहार पुलिस के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 21,391 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी वहां मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस भर्ती को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा- 'यह हमारे लिए गौरव का क्षण है. पुलिस बल की संख्या बढ़ाना हमारी प्राथमिकता रही है, ताकि बिहार में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.' 

साल 2005 में  मात्र 42,481 जवान थे कार्यरत

उन्होंने बताया कि 2005 में जब उन्होंने कार्यभार संभाला था, तब राज्य में पुलिस बल की स्वीकृत संख्या 51,000 थी, लेकिन मात्र 42,481 जवान कार्यरत थे। उन्होंने इस संख्या को बढ़ाकर 1.10 लाख किया और अब इसे 2.29 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। यही वजह है कि उन्होंने अपने संबोधन के बीच में डीजीपी की ओर इशारा करते हुए निर्देश दिया कि शेष 22,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला कांस्टेबलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2013 में 35% आरक्षण दिया गया और आज महिलाएं पुलिस विभाग में बेहतरीन काम कर रही हैं।

नीतीश कुमार ने कहा अभी और होगी बहाली

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बहाली आखिरी नहीं है। उन्होंने पुलिस बल में नई नियुक्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का संकल्प दोहराया और सभी अधिकारियों से इसमें देरी नहीं करने का आग्रह किया। इस अवसर पर नवनियुक्त कांस्टेबलों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सपना साकार होने जैसा है, वे पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इसके अलावा नवनियुक्त कांस्टेबलों ने कहा, ‘आज 2 शपथ दिलाई गई हैं, एक कर्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करने की, जबकि दूसरी शपथ बिहार में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने और शराब जैसे नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की है।’

सम्राट चौधरी ने किया पोस्ट

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर लिखा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। हमें उम्मीद है कि आप सभी बिहार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।'

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने लिखा, 'एक दिन में 21,391 युवाओं के हाथों में स्थायी नौकरी का पत्र मिलने से उनके परिवारों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। एनडीए सरकार का प्रयास हर घर और हर हाथ को रोजगार देना है। एनडीए सरकार ने ही नौकरियां दी हैं। एनडीए सरकार आज नौकरियां दे रही है और एनडीए सरकार कल भी नौकरियां देगी। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र