
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नाम तो कई हैं, लेकिन जब बात युवा नेताओं की आती है, तो तीन नाम सबसे ऊपर आते हैं—तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और निशांत कुमार। तीनों का बैकग्राउंड अलग, उनकी सोच अलग, और खास बात—इनका राजनीतिक सफर भी एक-दूसरे से काफी अलग है। लेकिन एक सवाल जो अक्सर लोगों के ज़ेहन में आता है, वो ये कि इन तीनों में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है?
तेजस्वी यादव–क्रिकेटर से नेता तक का सफर
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का मुख्य चेहरा माने जाने वाले तेजस्वी यादव की एजूकेशनल बैकग्राउंड थोड़ी अलग रही है। उन्होंने दिल्ली के जाने-माने स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) आर.के. पुरम से 9वीं तक की पढ़ाई की। मगर पढ़ाई के प्रति उनका इंटरेस्ट कम था और खेलों की ओर ज्यादा। खासकर क्रिकेट उनका पहला प्यार रहा। तेजस्वी ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने झारखंड और दिल्ली की अंडर-19 टीम से खेला। वे IPL की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का एक समय तक हिस्सा भी रहे।
चिराग पासवान – इंजीनियरिंग से फैशन और फिर सियासत
चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। उनके स्कूलिंग के शुरुआती वर्षों में उनका रुझान पढ़ाई की जगह कला क्षेत्र की ओर अधिक था। चिराग ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में B.Tech की डिग्री हासिल की। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में भी कोर्स किया है और बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। राजनीति में आने के बाद चिराग ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की। वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं।
निशांत कुमार–पढ़ाई में अव्वल, राजनीति से दूर
निशांत कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे हैं। वे राजनीति से अब तक दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी एजूकेशनल बैकग्राउंड काफी मजबूत रही है। उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक—बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है। निशांत का जीवन बाकी दो नेताओं से अलग है। वे न लाइमलाइट में रहते हैं, न ही मीडिया में ज्यादा आते हैं। उनका जीवन सादा और संयमित है। उन्हें अक्सर सिर्फ अपने पिता नीतीश कुमार के साथ सरकारी कार्यक्रमों में देखा जाता है। वे न सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और न ही किसी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा लेते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।