साली की शादी में गए जीजा के साथ हो गया खतरनाक कांड, लौटा लाश बनकर, जानें पूरी कहानी

Published : Jun 25, 2025, 09:56 AM IST
Bihar bridegroom murder

सार

Bihar Marriage Tragedy: साली की शादी में पहुंचा दामाद, लौटे तो लाश बनकर! कटिहार के गांव में जीजा की रहस्यमयी मौत, परिजनों का आरोप– ससुरालवालों ने पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी। हादसा या साजिश? पूरा गांव सन्न।

पूर्णिया, बिहार। शादी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया जब साली की शादी में शामिल होने गए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भसदीरा गांव की है। मृतक की पहचान विकास कुमार (25) पुत्र मूसो ततमा, निवासी मेहता टोला, मधुबनी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

खुशी के माहौल में पसरा मातम

18 जून को विकास अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था, जहां उसकी साली की शादी थी। वहां किसी बात को लेकर विकास और ससुरालवालों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान विकास की बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज में हुई देरी, चली गई जान

विकास के चचेरे भाई राजन कुमार के अनुसार, घटना के तीन दिन बाद तक ससुरालवालों ने कोई इलाज नहीं कराया। जब हालत बेहद खराब हुई, तब आनन-फानन में उसे पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने जानबूझकर इलाज में लापरवाही बरती और हत्या को छुपाने की कोशिश की।

ससुराल पक्ष की सफाई: शराब के नशे में था, खुद गिरा

वहीं, ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विकास ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और नशे में खुद गिरकर घायल हो गया था। उनका कहना है कि परिवार ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

पूर्णिया पुलिस जांच में जुटी, फर्द बयान दर्ज

घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। केहाट थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान दर्ज किए गए हैं और मामला बरारी थाना को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्या या हादसा, दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

सवालों में घिरी मौत: साजिश या संयोग?

विकास की मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। एक ओर जहां परिजन इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ससुराल वाले हादसे की बात कर रहे हैं। इस बीच पुलिस अब इस रहस्य से पर्दा हटाने में जुटी है – क्या वाकई शराब में हादसा हुआ या फिर शादी के माहौल में छिपी थी एक साजिश?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी