Motihari Viral Video: मुखिया का जन्माष्टमी पर अश्लील डांस करते वीडियो वायरल

Published : Aug 17, 2025, 03:19 PM IST
Motihari Viral Video

सार

Mukhiya Dance with Dancer: बिहार के मोतिहारी ज़िले के मुखिया राजकुमार पासवान का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कृष्ण जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में डांसर के साथ ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं। 

Bihar Viral Video: बिहार में शादी समारोह हो या कोई और सामाजिक आयोजन, ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित होना आम बात है। कभी ऑर्केस्ट्रा डांसरों के कारण गोलियां चल जाती हैं तो कभी मारपीट की नौबत आ जाती है, बावजूद इसके लोग इसका लुत्फ़ उठाने से नहीं कतराते, चर्चा तब और तेज़ हो जाती है जब कोई जनप्रतिनिधि एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ खुलेआम मर्यादा की धज्जियां उड़ाता नज़र आता है।

 कृष्ण जन्माष्टमी पर अश्लील डांस

दरअसल, मोतिहारी ज़िले के सुगौली प्रखंड की पजियारवा पंचायत के मुखिया राजकुमार पासवान उर्फ़ अशोक पासवान इन दिनों अपने विवादित कारनामों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी ही पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक डांसर के साथ डांस करते नज़र आए थे। अब एक बार फिर उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार यह वीडियो उनके ससुराल रामगढ़वां प्रखंड के बड़हरवा गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का है, जहां वे एक डांसर के साथ नाच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ‘मतदाता अधिकार यात्रा से पहले लालू का ऐलान- लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे’

देखें वायरल वीडियो

अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुखिया जी की खूब चर्चा हो रही है। सभ्य समाज के लोगों का कहना है कि जब एक मुखिया खुद ऐसी अश्लीलता को बढ़ावा देते नज़र आ रहे हैं, तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, एशियानेट इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढे़ं- Rahul Gandhi Voter Rights Yatra: 16 दिन, 20 जिले और 13000km की यात्रा, कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी