बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी! 26 जिलों में लू का येलो अलर्ट, 12 जून के बाद मिल सकती है राहत

Published : Jun 09, 2025, 12:51 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 01:46 PM IST
heat weav

सार

Weather Update: बिहार में अगले दो दिनों तक गर्म हवाओं से राहत नहीं। पटना समेत 26 जिलों में लू का अलर्ट। 12 जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना।

Bihar Weather Update: बिहार के लोगों को अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पटना समेत 26 जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। मतलब लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में जरूरी है कि अपना और अपनों का खास ख्याल रखें। बेवजह धूप में निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें।

3 दिनों बाद बदलेगा मौसम

जानकारी के मुताबिक 12 जून के बाद उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण और गोपालगंज शामिल हैं। अलर्ट के मुताबिक 12 जून के बाद यानी 13 जून से इन जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में आज गर्मी का अलर्ट

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 09 जून को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया में दिनभर गर्मी रहने की संभावना है। इन जिलों में लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। इसके अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। जबकि भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया में आज मौसम शुष्क रहेगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी