बिहार में तेज बारिश से बदला मौसम, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Published : May 26, 2025, 06:09 PM IST
Rain Alert In bihar

सार

Rain Alert: बिहार के कई जिलों में सोमवार सुबह अचानक बारिश शुरू हो गई। ऐसे में 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Rain Alert: बिहार में सोमवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। सबसे पहले सहरसा में आसमान में बादल छा गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। जल्दी ही कटिहार, किशनगंज और भागलपुर भी बारिश की चपेट में आ गए। वहीं, मुंगेर और जहानाबाद में हल्की फुहारें पड़ीं।

18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को बिहार के 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार और किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं। इन इलाकों में तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा बताया गया है।

यह भी पढ़ें: बारामती में मूसलाधार बारिश के बीच अजित पवार ने किया गांव का दौरा, नीरा नहर टूटी-जनजीवन अस्त-व्यस्त

20 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, गया, नवादा, बक्सर, औरंगाबाद समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित जगह रहने और खुले में मोबाइल या बिजली से चलने वाले उपकरणों इस्तेमाल करने से बचने को कहा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, केरल में मानसून पहुंच चुका है और बिहार में 10 जून तक मानसून आने की संभावना है। 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान