Bihar Rain Alert: अगले कुछ घंटे में झमाझम बरसात, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

Published : Sep 19, 2025, 10:42 AM IST

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून सक्रिय, लगातार हो रही बारिश से 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी। पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, भोजपुर और सारण में भारी बारिश की चेतावनी, 20 सितंबर के बाद थमेगा बारिश का कहर।

PREV
15
बिहार मौसम अपडेट: कई जिलों में बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट जारी

बिहार का मौसम इन दिनों पूरी तरह बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं कई जिलों में पानी भरने और ठनका गिरने जैसी घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के 30 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्टजारी किया है। वहीं, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, भोजपुर और सारण में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

25
अगले तीन घंटे में 8 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, जमुई और बांका में अगले तीन घंटे के भीतर तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

35
30 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 30 जिलों में आज बारिश होगी। कई इलाकों में बिजली चमकने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। कुछ जगह हल्की बारिश तो कुछ में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, दक्षिण बिहार में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।

45
20 सितंबर के बाद थमेगा बारिश का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक 20 सितंबर के बाद भारी बारिश की संभावना कम हो जाएगी। हालांकि, हल्की बारिश का दौर 25 सितंबर तक जारी रह सकता है। इससे पहले कई जिलों में लोगों को झमाझम बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

55
बारिश की वजह: चक्रवाती परिसंचरण का असर

आईएमडी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यह सिस्टम समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अलावा, उत्तरी झारखंड में भी इसी स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसकी वजह से बिहार में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories