
Bihar Wedding: शादी समारोह के दौरान विपरीत परिस्थितियों के कारण कभी-कभी अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव से आया। यहां, शादी समारोह में सिंदूरदान के दौरान जब दूल्हे ने तीन बार भी हाथ नहीं उठाया तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बीमार और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताकर शादी से इंकार कर दिया और दूल्हे के साथ आई बारात को खाली हाथ लौटने को कहा। जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे से शादी से इंकार कर दिया तो लड़के पक्ष के लोग मामले को लेकर भभुआ थाने में गुहार लगाने पहुंच गए।
भभुआ थाने की पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को थाने बुलाकर समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, लड़की और उसके पिता समेत उसके परिजन किसी भी हालत में उक्त लड़के से शादी करने को राजी नहीं हुए। जब लड़की पक्ष ने थाने में भी शादी से इनकार कर दिया तो दूल्हा और बाराती अपने गांव लौट गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत बुझारी गांव से शिवबचन बिंद के पुत्र हीरा बिंद की बारात भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी पप्पू बिंद की पुत्री से विवाह करने आई थी। देर रात तक विवाह समारोह की सभी रस्में पूरी हो गई थीं, अब सिर्फ सिंदूरदान बाकी था। जब सिंदूरदान का समय आया तो मंडप में बैठी दुल्हन की बिदाई में दूल्हे से सिंदूर भरने को कहा गया।
दूल्हा दुल्हन की बिदाई में सिंदूर भरने के लिए हाथ नहीं उठा सका। इससे मंडप में बैठे लोग हैरान हो गए। हुआ यूं कि घबराहट में ऐसा हो सकता था। लेकिन जब दूल्हे ने दोबारा और तीसरी बार भी सिंदूर भरने के लिए हाथ नहीं बढ़ाया तो दुल्हन मंडप से उठ गई और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन और उसके परिजनों ने दूल्हे को बीमार और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे के पिता से बारात वापस ले जाने को कहा। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।