
Nitish Kumar slip of tongue: राजनीति के मंच पर शब्दों की चूक कभी-कभी बड़े मैसेज दे जाती है। बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रहे थे, तब अचानक उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेकर सबको चौंका दिया। हालांकि गलती का अहसास होते ही नीतीश ने अपनी बात तुरंत सुधार ली, लेकिन तब तक वह पंक्ति वायरल हो चुकी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 11 साल के कार्यकाल में 50वीं बार बिहार पहुंचे, तो सीएम नीतीश कुमार ने खुले दिल से उनका स्वागत किया। मंच से नीतीश ने बिक्रमगंज की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम के आगमन से कई विकास परियोजनाएं शुरू हो रही हैं, जिनकी कुल लागत 48,500 करोड़ रुपये से अधिक है।
इनमें दो सड़क परियोजनाएं, तीन रेल योजनाएं, और चार अन्य विकासात्मक प्रोजेक्ट शामिल हैं। नीतीश ने कहा, “इन योजनाओं से बिहार की तस्वीर बदलेगी।”
सीएम ने अपने संबोधन में महिलाओं की भागीदारी और उनके सशक्तिकरण को लेकर एनडीए सरकार की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में 50% आरक्षण हो या हर घर नल-जल योजना—सरकार हर तबके तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। नीतीश ने भरोसा दिलाया कि जून 2025 तक हर घर में नल का जल, बिजली और शौचालय की सुविधा पूरी तरह मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मंच से जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि कुछ दल अब इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद कभी इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। नीतीश बोले, “हमने जब-जब केंद्र से मांग की, उन्होंने तब कोई कदम नहीं उठाया। आज पीएम मोदी ने इस पर निर्णय लिया है, ये गर्व की बात है।”
सभा का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब नीतीश कुमार पीएम मोदी को धन्यवाद देने लगे, लेकिन नाम लेते वक्त उन्होंने गलती से कह दिया “जो श्रद्धेय माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी… ना-ना सॉरी नरेंद्र मोदी…” इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पहले काम किए थे, और अब नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।” फिर उन्होंने सभा से कहा, “सब लोग खड़ा होकर नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन कीजिए।”
यह भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर की बौछार: गोलीबारी में अपराधी के पैर में लगी गोली, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उठाया कदम
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।