BPSC RE Exam News: खान सर ने बीपीएससी एग्जाम की गड़बड़ियों से उठा दिया पर्दा, हाथ लगा ये बड़ा सबूत!

सार

BPSC RE Exam Khan Sir News: BPSC 70th PT Exam पेपर लीक मामले में खान सर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 2 महीने की खोज के बाद चौंकाने वाला सबूत हाथ लगने की बात कही। जानें पूरा मामला।

BPSC RE Exam Khan Sir News: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) 70th पीटी एग्जाम पेपर ​लीक केस को लेकर फेमस यूट्यूबर व टीचर खान सर का एक बड़ा बयान सामने आया है। एग्जाम में गड़बड़ियों से जुड़ा सबूत उनके हाथ लगा है। उनका दावा है कि यह सबूत कोर्ट में न्याय दिलाने का काम करेगा। खान सर का यह खुलासा चौंकाने वाला है। वैसे बता दें कि अभी बीते दिनों उन्होंने कथित बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से कराने की मांग उठाई थी। हालांकि इसी मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिस पर सुनवाई चल रही है।

2 महीने से खोज रहे थे सबूत, अब लगे हाथ-Khan Sir

Latest Videos

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए खान सर ने कहा कि 2 महीने से हम लोग जिन सबूतों की खोज कर रहे थे। अब वह सबूत हमारे हाथ लग चुका है। हमें हाईकोर्ट में जीत मिलेगी। उन्होंने आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिसे छिपाया जा रहा था, अब उस पर से पर्दा हट चुका है।

 

 

खान सर ने बताया-क्या है प्रश्न पत्रों को सेफ रखने के नियम?

टीचर और यूट्यूबर खान सर ने दावा किया है कि उन्हें पता चल गया है कि कहां—कहां से धांधली हुई। एग्जाम की प्रक्रिया पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र 3 सेट में बनाए जाते हैं। ताकि यदि कोई 1 पेपर लीक भी हो जाए तो बाकि के 2 प्रश्न पत्रों को काम में लाया जा सके। नियमों के मुताबिक, शेष प्रश्न पत्रों को संबंधित जिलों की ट्रेजरी में जमा कराया जाता है।

BPSC RE Exam News:जिस सेट के प्रश्न पत्र ट्रेजरी से थे गायब, उन्हीं से कराया एग्जाम

खान सर का कहना है कि 2 महीने की छानबीन के बाद हमें पता चला कि नवादा और गया की ट्रेजरी से प्रश्न पत्र गायब थे। अब जो प्रश्न पत्र गायब थे, उन्हीं प्रश्न पत्रों को बीपीएससी ने बापू एग्जाम सेंटर पर दिया। मतलब कि जो प्रश्न पत्र कबाड़ में बेचना था। उस प्रश्न पत्र को 4 जनवरी को एग्जाम सेंटर पर दिया गया। इसी की वजह से 3 गुना ज्यादा परिणाम आएं।

ये भी पढें-Mahashivratri 2025: बिहार के इन प्रसिद्ध शिव मंदिरों में पूजा से पूरी होती है हर मनोकामना 

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति