एक युवक के टीचर बनते ही दबंगों ने उसे किडनैप कर अपनी बेटी से जबरन शादी करवा दी। शादी के दौरान दूल्हा बार बार यही कहता रहा है कि हम इसके साथ नहीं रह सकेंगे। भले ही आप जान से मार दीजिये लेकिन शादी मत कराईये।
जमुई. बिहार के जमुई जिले से एक और पकड़ौआ शादी की खबर आ रही है। इस बार भी एक युवक को बीपीएससी टीचर बनते ही लड़की वालों ने उसे किडनैप कर मंदिर में शादी करवा दी। इस दौरान लड़का बार बार यही कहता रहा कि हम इसके साथ नहीं रह सकेंगे। भले ही शादी करवा दीजिये या हमको मार दीजिये।
सरकारी नौकरी लगते ही किडनैप
आपको बतादें कि बिहार में अगर किसी युवक को सरकारी नौकरी मिल जाती है। तो लड़की वाले उसे जबरन पकड़ कर अपनी बेटी से उसकी शादी करवा देते हैं। हालांकि आधुनिक दौर में ये सब कम होने लगा है। लेकिन अभी कुछ केस ऐसे सुनने को मिल जाते हैं। जिसमें लोग अपनी बेटी की शादी जबरन उस लड़के से कर देते हैं। जो सरकारी नौकरी पा गया है।
जमुई जिले में हुई जबरन शादी
बिहार के जमुई जिले में रहने वाले युवक मुकेश कुमार बर्मा हालही बीपीएससी एग्जाम पास कर टीचर बन गए है। इस बात की खबर लगते ही लड़की वालों ने उन्हें किडनैप कर लिया और उनकी बेटी की शादी मुकेश से करवा दी।
दूल्हे के साथ हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि दूल्ह इस शादी के लिए बार बार मना करता रहा। उसके ज्यादा विरोध करने पर लड़की वालों ने उसके साथ मारपीट भी की। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि हमें मार दीजिये, लेकिन ये शादी मत करवाईये, क्योंकि हम शादी करने के बाद भी इसके साथ नहीं रह सकेंगे।
घर से उठाकर ले गए थे लड़की वाले
पकड़ौआ शादी करने के लिए लड़की वाले युवक को घर से ही उठाकर ले आए थे। उसे मंदिर में ले जाकर जबरन अपनी बेटी से शादी करवा दी। इस घटनाक्रम के दौरान काफी लोग मौजूद थे। दूल्हे के रूप में मौजूद मुकेश जमुई जिले में गिद्धौर के बनझूलिया में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हुए हैं।