शहीद SI मोहम्मद इम्तियाज का जनाज़ा, नारायणपुर गांव में गूंजा ‘भारत माता की जय'

Published : May 12, 2025, 06:21 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 07:20 PM IST
bsf sub inspector imtiyaz shaheed narayanpur janaza slogans pakistan murdabad

सार

Mohammad Imtiaz martyr: नारायणपुर में बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। देशभक्ति के नारों के बीच शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार में शोक के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी दिखा।

BSF soldier martyrdom: सोमवार का दिन नारायणपुर गांव के लिए सिर्फ एक दिन नहीं था, बल्कि एक वीर को अंतिम विदाई का दिन था। गांव की मिट्टी ने उस बेटे को अपनी गोद में जगह दी, जिसने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को हजारों नम आंखों और गगनभेदी नारों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब, लगे देशभक्ति के नारे

शाम 4 बजे जनाजे की नमाज अदा की गई। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते दिखे। हर आंख में आंसू और हर दिल में इम्तियाज के लिए गर्व था। करीब डेढ़ बजे जब शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो चारों ओर बस इंसानों का सैलाब दिखा। शोक और जोश का अद्भुत संगम दिखा एक तरफ मातम, दूसरी तरफ देशभक्ति की गूंज।

पत्नी बेसुध, परिवार पर टूटा पहाड़

शहादत की खबर 2 दिन तक छिपाई गई थी। जैसे ही दोपहर में पार्थिव शरीर पहुंचा, पत्नी शाहीन अजिमा बदहवास होकर गिर पड़ीं। गांव की फिज़ा भारी हो गई। मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद असलम ने गुस्से में कहा ‘पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए। वो शांति की भाषा नहीं समझता, अब जवाब देना जरूरी हो गया है।’

पटना एयरपोर्ट पर जब शव पहुंचा, तो बेटे इमरान की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। उसने कहा ‘मैं अपने पापा पर गर्व करता हूं। सरकार से अपील है कि पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आज मैंने पिता को खोया है, कोई और न खोए।’

देश की मिट्टी को नमन, शहीदों की कुर्बानी को सलाम

जनता और परिवार की एक ही मांग है – पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिले कि कोई दुश्मन फिर आंख उठाकर देखने की हिम्मत न करे। मोहम्मद इम्तियाज की शहादत ने देश को एक और जख्म दिया, लेकिन साथ ही हमें यह याद भी दिलाया कि देश के सच्चे रक्षक कभी मरते नहीं, वे अमर रहते हैं। नारायणपुर की गलियों में आज भले ही मातम पसरा हो, लेकिन हर बच्चा आज 'शहीद इम्तियाज' को जानता है। उनकी कुर्बानी, साहस और देशभक्ति की कहानी अब पीढ़ियों तक सुनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: "कितनी बार फेल करोगी..." ताने सुने फिर भी नहीं हारी हिम्मत , बिहार की बेटी ने पास किया मुश्किल एग्जाम

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी