
Chirag Paswan Bihar Elections: इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने की खबरों पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह महज अफवाह है और इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। चिराग ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। कुछ लोग हमें एनडीए से अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, ऐसा नहीं हो सकता।'
दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद खबर आई थी कि चिराग पासवान बिहार की 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। लेकिन पटना लौटते ही उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा, 'विपक्ष जानता है कि जब तक एनडीए एकजुट है, वह सत्ता में नहीं आ सकता। ऐसे सवाल इसलिए उठते हैं क्योंकि जो कहा नहीं जाता, उसे फैलाया जाता है।' सीट बंटवारे के सवाल पर चिराग ने कहा कि अभी तक गठबंधन के भीतर इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है और जब चर्चा होगी, तो गठबंधन के भीतर ही फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Independence Day: झंडोतोलन के बाद नीतीश कुमार ने इन 6 मुद्दों पर की बात, जानें भाषण की मुख्य बातें
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान द्वारा उठाए गए सवालों से भाजपा के शीर्ष नेता खुश नहीं थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि दरार पड़ गई है। पिछले महीने चिराग ने कहा था कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जिसके शासन में अपराध दर बढ़ रही है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और चिराग की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सरकार का समर्थन करती है। इस बार पार्टी ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
ये भी पढे़ं- Bihar Weather 15 August: 18 जिलों में तेज आंधी और ठनका गिरने की चेतावनी, जानें डिटेल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।