
Patna News: पटना मेट्रो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बिहार सरकार ने 15 अगस्त को पहली मेट्रो को ट्रैक पर दौड़ाने का लक्ष्य रखा है। पूरे निर्माण कार्य की निगरानी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। सभी काम समय से पहले पूरे हो इसको लेकर सीएम नीतीश काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि वह कभी भी पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंच जाते हैं। इसी कड़ी में बुधवार (11 जून) को भी मुख्यमंत्री अचानक पटना मेट्रो के निर्माण कार्य को देखने पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मलाही पकड़ी और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने साइट मैप के माध्यम से पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) में निर्माणाधीन कार्यों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी। अभय कुमार सिंह ने मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध कराये जाने वाले एस्केलेटर, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा, पब्लिक एरिया, पेड एरिया, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म तक जाने का रास्ता सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक पटना मेट्रो रेल लाइन (कुल 6.20 किमी) का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां बन रहे सीढ़ियों से लेकर अन्य सभी चीजों का जायजा लिया। वे सभी जगहों पर खुद घूमते नजर आये। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति इसी तरह जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कार्य पर संतोष जताया और काफी खुश दिखे।
प्रश्न- पटना में कब से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन?
उत्तर- 15 अगस्त को पहली मेट्रो को ट्रैक पर दौड़ाने का लक्ष्य रखा है
प्रश्न- पटना में कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?
उत्तर- शुरुआती चरण में मेट्रो मलाही पकरी स्टेशन से बैरिया स्टेशन तक चलेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।