भाकपा-माले ने नालंदा से संदीप सौरभ को बनाया उम्मीदवार, दो और नाम फाइनल

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही हैं।  भाकपा माले ने तीन कैडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले को तीन सीटें मिली हैं।  

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भाजपा से टक्कर लेने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से तेजी से नाम फाइनल किए जा रहे हैं। भाकपा माले ने बिहार की तीन सीटों ने नामों की घोषणा कर दी है। इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी को आरा, काराकाट और नालंदा लोकसभा सीटें दी गई हैं। पार्टी ने तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। 

जानें किसे कहां से मिला टिकट
भाकपा माले ने तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इनमें नालंदा से संदीप सौरभ को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा आरा सीट से सुदामा प्रसाद को पार्टी ने टिकट दिया है। जबकि काराकोटा सीट से पार्टी ने राजा राम सिंह पर भरोसा जताया है। 

Latest Videos

पढ़ें Lok Sabha elections 2024: 44% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 5% हैं अरबपति

झारखंड की कोडरमा सीट से विनोद सिंह प्रत्याशी
झारखंड की कोडरमा सीट से बगोदर के वर्तमान एमएलए विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। बीएचयू से ललित कला में ग्रेजुएशन कर चुके और फिल्म निर्माता विनोद को पिता महेंद्र सिंह की मौत के बाद वर्ष 2005 में बगोदर का विधायक बनाया गया था।

छात्र राजनीति में चर्चित चेहरा शिवप्रकाश को भी टिकट
अगिआंव बाई इलेक्शन में भाकपा माले ने आरवाइए के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन पर दांव लगाया है। मनोज मंजिल को हत्या के केस में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। शिवप्रकाश रंजन बिहार में काफी चर्चित छात्र नेता रहे हैं। वह आइसा के बिहार राज्य सचिव भी रह चुके हैं। इसके साथ ही मौजूदा समय में वह भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य भी हैं। छात्रों के बड़े समूह को वह लीड करते हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde