औरंगाबाद में डॉक्टर की आंखे फोड़ी सीने में गोली मारी, वजह थी...

Published : Jan 14, 2025, 01:11 PM IST
doctor

सार

औरंगाबाद में एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के मित्राढ़ गांव के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार न्यूज: औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबड़ सामने आई है। जिसे देखकर और सुनकर लोगों के रोंगटें खड़े हो गए हैं। बिहार में एक बार फिर अपराधिक मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। जहां बदमाशों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है। शहर के बाहरी इलाके में डॉक्टर का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से डॉक्टर की बाइक बरामद की है।

घटना बारुण थाना क्षेत्र के पटना नहर पर स्थित मित्राढ़ गांव के पास हुई। मृतक ग्रामीण डॉक्टर की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है। अनिल सासाराम के मोरसराय के रहने वाले थे और ओबरा में निजी क्लीनिक चलाते थे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- कमरे में पत्नी के उतरवाए कपड़े फिर... दहेज के लिए हैवान बना पति! सारी हदें पार

कयास लगाया जा रहा है कि ग्रामीण डॉक्टर मकर संक्रांति के मौके पर बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनकी जान ले ली। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि डॉक्टर की एक आंख फोड़ दी गई है और सीने में गोली मारी गई है। घटनास्थल से एक बैग भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- खान सर का BPSC को चैलेंज, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा, जेल के लिए भी तैयार

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी