नवजात के शव को कुत्ते ने नोच-नोच कर खाया, स्वास्थ्य क्रेंद्र ने सफाई में कहा-

Published : Jan 12, 2025, 01:16 PM IST
newborn baby

सार

जमुई के एक अस्पताल में नवजात के शव को डस्टबिन में फेंक दिया गया, जिसे आवारा कुत्ते ने नोच डाला। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन जांच का आश्वासन दे रहा है।

जमुई अस्पताल में लापरवाही: बिहार के जमुई से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के खैरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए एक नवजात के शव को बाथरूम के पास रखे डस्टबिन में फेंक दिया। जिसके बाद एक आवारा कुत्ते ने उसे नोच डाला।

दरअसल, खैरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की मौत हो गई। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जीएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नवजात के शव को प्रसव कक्ष के सामने स्थित शौचालय के पास एक कार्टन में लावारिस छोड़ दिया गया। जिसे आवारा कुत्तों ने नोच खाया। जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने खूब हंगामा किया।

ये भी पढ़ें- खान सर ने BPSC के बारे में छात्रों को दी गलत जानकारी? नोटिस भेजकर मांगा गया जवाब

बताया जाता है कि गर्भवती महिला के परिजनों को इस घटना की जानकारी तब मिली जब एक महिला शौच के लिए जा रही थी और उसने देखा कि शौचालय के गेट पर रखे एक कार्टन में कुत्ते कुछ कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने पास जाकर देखा तो कुत्ते नवजात के शव को नोंच-नोंच कर खा रहे थे। जब उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- बिहार के 'सिंघम' को योगी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए इनका रिकॉर्ड

इधर, इस संबंध में जब जमुई सदर डीएस डॉ. नौशाद अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है। इस घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, यह हरकत अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है। देखना दिलचस्प होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र