ED की छापेमारी से पटना से लेकर रांची तक मचा हड़कंप, पेपर लीक मामले में हुआ बड़ा खुलासा

Published : Jun 19, 2025, 04:55 PM IST
Enforcement Directorate

सार

Crime news in Bihar Jharkhand: ED ने बिहार-झारखंड में पेपर लीक मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है। पटना से रांची तक हड़कंप मचा है, कई संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी जारी।

ED Raids In Bihar-Jharkhand: पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (19 जून) को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने बिहार-झारखंड में एक साथ कई जगहों पर बड़ी छापेमारी की है। यह कार्रवाई बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) द्वारा की गई जांच के आधार पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की जा रही है। बिहार में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर छापेमारी की गई, जबकि झारखंड में NEET पेपर लीक मामले में छापेमारी की गई। दो राज्यों में एक साथ ED की छापेमारी से पटना से लेकर रांची तक हड़कंप मच गया।

कहां कहां हो रही छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम पटना में डॉ. शिव नाम के एक आरोपी के ठिकाने पर तलाशी अभियान शुरू कर रही है। वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में सिकंदर प्रसाद यदुवेंद्र के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। दोनों पर सीधे तौर पर पेपर लीक गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। आपको बता दें कि सिकंदर यादवेंदु बिहार में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त था। पेपर लीक मामले में वह फिलहाल जमानत पर है।

इन राज्यों में भी की गई छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक गिरोह के सरगना रहे संजीव मुखिया के कई रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। ईडी की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी छापेमारी की गई है। यहां संजीव मुखिया के कुछ रिश्तेदार और दोस्त रहते हैं। दूसरी ओर, नालंदा के नगरनौसा के गोसाईमठ में ईडी ने छापेमारी की है। यह संदीप कुमार का घर बताया जाता है। संजीव मुखिया के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र