8 दिन पहले बने थे माता-पिता, लेकिन बच्ची को पुल पर छोड़ कर लिया सुसाइड...मासूम बुरी तरह बिलखती रह गई

Published : May 21, 2023, 11:20 AM IST
couple commits suicide in motihari

सार

डेढ़ साल पहले की शादी और 8 दिन पहले ही दंपत्ति पहली बार माता-पिता बने थे। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था लेकिन आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मासूम को नहीं पता कि उसे पैदा करने वाले ही इस दुनिया में नहीं रहे। 

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति-पत्नी ने घरेलु आपसी विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक अपनी बीवी से यह कहते हुए घर से निकला कि 'ना हम रहेंगे और ना रोज होगा झगड़ा..हालांकि बीवी ने उसे रोका लेकिन वो नहीं रुका और एक पुल से नदी में छलांग लगा दी। जैसे ही इस बात का पता पत्नी को चला तो वह भी नदी में कूद गई। दुख इस बात है कि दंपत्ति आठ दिन पहले ही माता-पिता बने थे।

कॉल रिसीव नहीं करना बना दोनों की मौत की वजह

यह दर्दनाक घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के ललबेगिया की है। जहां नदी में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गई। दोनों की पहचान शिवनंदन जायसवाल (25) और मुस्कान कुमारी (19) के रूप में हुई। दोनों के बीच का विवाद फोन नहीं उठाने की वजह से शुरू हुआ था। फिर शुक्रवार देर रात पति घर से निकल गया। कुछ देर बाद पत्नी ने भी घर छोड़ दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में दोनों के सुसाइड के पीछे की वजह आपसी विवाद है। दोनों ने घर से करीब 600 मीटर दूर सिकरहना नदी पर बने ललबेगिया पुल से कूदकर सुसाइड किया है।

8 दिन पहले ही बेटी पैदा हुई थी बच्ची....अब मासूम हो गई अनाथ

बता दें कि डेढ़ साल पहले ही भेरियाही निवासी शिवनंदन और ललबेगिया की रहनेवाली मुस्कान की शादी हुई थी। दंपती को 8 दिन पहले ही बेटी पैदा हुई थी। 2 दिन पहले परिवार ने मासूम बच्ची की छठी का उत्सव मनाया था। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन जरा सी आपसी विवाद की वजह से मातम पसर गया है। माता-पिता के विवाद की वजह से मासूम बच्ची अब अनाथ हो गई। मासूम को यह भी नहीं पता कि उसे पैदा करने वाले इस दुनिया में नहीं रहे। बड़ा सवाल यह है कि अब बच्ची को कौन पालेगा।

'ना रहेंगे, ना रोज का झंझट होगा…

मृतका मुस्कान यानि शिवनंदन की सास ने बताया कि बेटी-दामाद दोनों शुक्रवार को बच्ची को टीका लगवाने के लिए मोतिहारी गए थे। टीककरण होने के बाद वह वापस घर आ गए। बच्ची और पत्नी को घर छोड़ने के बाद शिवनंदन कहीं चला गया और रात 9 बजे तक नहीं आया। पत्नी ने फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद जब वो घर आया तो दोनों के बीच फोन नहीं उठाने को लेकर विवाद होने लगा। शिवनंदन गुस्से में आकर घर छोड़कर निकल गया। साथ ही उसने मुस्कान से कहा-'ना रहेंगे, ना रोज का झंझट होगा।' मुस्कान ने यह बात अपनी मां को कॉल करके बताई। इसके बाद वह भी घर से निकल गई और दोनों ने बेटी को पुल पर ही छोड़कर छलांग लगा दी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान