8 दिन पहले बने थे माता-पिता, लेकिन बच्ची को पुल पर छोड़ कर लिया सुसाइड...मासूम बुरी तरह बिलखती रह गई

डेढ़ साल पहले की शादी और 8 दिन पहले ही दंपत्ति पहली बार माता-पिता बने थे। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था लेकिन आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मासूम को नहीं पता कि उसे पैदा करने वाले ही इस दुनिया में नहीं रहे।

 

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति-पत्नी ने घरेलु आपसी विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक अपनी बीवी से यह कहते हुए घर से निकला कि 'ना हम रहेंगे और ना रोज होगा झगड़ा..हालांकि बीवी ने उसे रोका लेकिन वो नहीं रुका और एक पुल से नदी में छलांग लगा दी। जैसे ही इस बात का पता पत्नी को चला तो वह भी नदी में कूद गई। दुख इस बात है कि दंपत्ति आठ दिन पहले ही माता-पिता बने थे।

कॉल रिसीव नहीं करना बना दोनों की मौत की वजह

Latest Videos

यह दर्दनाक घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के ललबेगिया की है। जहां नदी में डूबने से दंपत्ति की मौत हो गई। दोनों की पहचान शिवनंदन जायसवाल (25) और मुस्कान कुमारी (19) के रूप में हुई। दोनों के बीच का विवाद फोन नहीं उठाने की वजह से शुरू हुआ था। फिर शुक्रवार देर रात पति घर से निकल गया। कुछ देर बाद पत्नी ने भी घर छोड़ दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में दोनों के सुसाइड के पीछे की वजह आपसी विवाद है। दोनों ने घर से करीब 600 मीटर दूर सिकरहना नदी पर बने ललबेगिया पुल से कूदकर सुसाइड किया है।

8 दिन पहले ही बेटी पैदा हुई थी बच्ची....अब मासूम हो गई अनाथ

बता दें कि डेढ़ साल पहले ही भेरियाही निवासी शिवनंदन और ललबेगिया की रहनेवाली मुस्कान की शादी हुई थी। दंपती को 8 दिन पहले ही बेटी पैदा हुई थी। 2 दिन पहले परिवार ने मासूम बच्ची की छठी का उत्सव मनाया था। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन जरा सी आपसी विवाद की वजह से मातम पसर गया है। माता-पिता के विवाद की वजह से मासूम बच्ची अब अनाथ हो गई। मासूम को यह भी नहीं पता कि उसे पैदा करने वाले इस दुनिया में नहीं रहे। बड़ा सवाल यह है कि अब बच्ची को कौन पालेगा।

'ना रहेंगे, ना रोज का झंझट होगा…

मृतका मुस्कान यानि शिवनंदन की सास ने बताया कि बेटी-दामाद दोनों शुक्रवार को बच्ची को टीका लगवाने के लिए मोतिहारी गए थे। टीककरण होने के बाद वह वापस घर आ गए। बच्ची और पत्नी को घर छोड़ने के बाद शिवनंदन कहीं चला गया और रात 9 बजे तक नहीं आया। पत्नी ने फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद जब वो घर आया तो दोनों के बीच फोन नहीं उठाने को लेकर विवाद होने लगा। शिवनंदन गुस्से में आकर घर छोड़कर निकल गया। साथ ही उसने मुस्कान से कहा-'ना रहेंगे, ना रोज का झंझट होगा।' मुस्कान ने यह बात अपनी मां को कॉल करके बताई। इसके बाद वह भी घर से निकल गई और दोनों ने बेटी को पुल पर ही छोड़कर छलांग लगा दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना