Bihar के पूर्व डिप्टी CM को हुआ कैंसर, नहीं कर पाएंगे लोकसभा चुनाव प्रचार

Published : Apr 03, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 03:17 PM IST
sushil modi cancer

सार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने हालही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि वे कैंसर से पीड़ित हैं। इस कारण वे चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं। उन्होंने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वे अब लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में शामिल नहीं हो सकेंगे। आपको बतादें कि सुशील मोदी की उम्र करीब 72 साल हो चुकी है। उन्होंने इस समस्या की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है।

सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लिखा कि मैं पिछले छह माह से कैंसर से जूझ रहा हूं। मुझे लगता है कि अब लोगों को ये जानकारी देने का वक्त आ गया है। मैं लोकसभा चुनाव के लिए कुछ नहीं कर पाउंगा। उन्होंने यह भी लिखा कि मैंने इस बात की जानकारी पीएम मोदी को भी दे दी है।

पार्टी का आभार व्यक्त किया

सुशील मोदी ने पार्टी के साथ ही सभी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि मैं देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा।

यह भी पढ़ें:  शादी के घर में मौत का तांडव, उबलते हुए आलू के भागने में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत दूसरी गंभीर

2005 से रहे डिप्टी सीएम

आपको बतादें कि सुशील मोदी बिहार में 2005 से 2013 तक और 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम रहे। उनका राजनीतिक करियर छात्र नेता के रूप में शुरू हुआ था। वे बिहार के पटना विश्वविद्यालय में छात्र कार्यकर्ता के रूप में उभरे थे। वे 1973 में छात्रसंघ के महासचिव चुने गए थे। इसके बाद 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गया। उन्होंने पटना सेंट्रल विधानसभा सीट से कुम्हरार से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। इसके बाद 2004 में भागलपुर से लोकसभा के सदस्य बनें।

यह भी पढ़ें: जिंदबाद लिखने से राजस्थान में मचा हड़कंप, आचार संहिता के उल्लंघन में कलेक्टर को मिला नोटिस 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी