प्रेमी जोड़े से हैवानियत, मंदिर में शादी करने पर पीटा, बाल काटे फिर सुनाया गांव से बाहर जाने का फरमान

Published : Oct 06, 2023, 02:29 PM IST
love couple

सार

बिहार के गया जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल के शादी करने पर गांव के अराजक तत्वों ने उन्हें पीटा, उनके बाल काट दिए फिर अर्धनग्न कर उन्हें गांव से बाहर जाने का फरमान सुनाया। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया।  

गया। जिले से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां आमस थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर ली जो कुछ अराजक तत्वों को रास नहीं आया और उन लोगों में अमानवीयता की हदें पार कर दीं। इन लोगों ने प्रेमी युगल के साथा पहले ते मारपीट की। फिर दोनों के जबरन बाल कटवाए स दिए। हैवानियत की हद यहीं नहीं खत्म हुई, प्रेमी युगल को अर्धनग्न कर गांव में छोड़ने का फरमान सुनाया गया। 

कुछ महीनों से चल रहा था प्रेम संबंध
दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। परिवार वालों से छिप-छिपकर दोनों अक्सर मिला करते थे। दोनों एक तय कर लिया कि वे शादी करके एक हो जाएंगे। इसपर वे मंदिर में गए और शादी कर ली। यह बात गांव के कुछ लोगों ने नागवार गुजरी। इनलोगों ने प्रेमी जोड़े से साथ ऐसा किया जो किसी ने सोचा तक नहीं होगा।

गुहार लगाते रहे प्रेमी युगल
मंदिर शादी कर पत्नी-पत्नी बन चुके इस प्रेमी युगल की गुहार कोई नहीं सुन रहा है। दोनों माफी मांगने के साथ छोड़ देने के लिए कह रहे हैं लेकिन किसी को उन पर दया नहीं आ रही। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूछताछ के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आमस थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव में ये घटना हुई।

पढ़ें राजस्थान में सास का शर्मनाक कामः बहू के बाल काटे वीडियो बनाया और कर दिया वायरल, परिजन RPS जांच की दी शिकायत

आमस थाना क्षेत्र के युवती और सलैया थाना क्षेत्र रहने वाले युवक के बीच कुछ महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसपर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और बलियारी देवी मंदिर में शादी रचा ली। गांव के कुछ अराजक तत्वों को भनक लगी तो प्रेमी युगल को पकड़ लिया और उनसे मारपीट की।

दोनों के बाल काट कर घुमाया
आराजक तत्वों ने प्रेमी जोड़े के साथ पहले बदसलूकी की। फिर जबरन दोनों के बाल काट दिए। दोनों को भरे गांव में मारपीटा भी गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। इससे भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो दोनों को अर्धनग्न करने के बाद गांव से बाहर जाने का फरमान भी सुनाया। हैवानों ये भी कहा कि यदि ये गांव में फिर से आते हैं तो लड़की के बाप को भी सजा दी जाएगी।

शिकायत पर तीन लोग गिरफ्तार
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमी युगल की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र