
Gaya ji Viral Video: बारिश का मौसम आते ही झरने वाले इलाकों के आसपास फिसलन की स्थिति पैदा हो जाती है। साथ ही बारिश के पानी से नदियों का जलस्तर भी बढ़ जाता है। जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। वायरल वीडियो बिहार के गया जिले का है, जहां प्रसिद्ध लंगुराही जलप्रपात में बारिश के कारण अचानक पानी का तेज सैलाब आया और अपने साथ 6 बच्चियों को बहा ले गया। यह घटना वहां मौजूद लोगों की आंखों के सामने हुई, इसलिए लोग चीखते-चिल्लाते भी नजर आए। इस घटना को लेकर लोग इंटरनेट पर अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।
गयाजी के लंगुराही पहाड़ी पर स्थित लंगुराही जलप्रपात काफी प्रसिद्ध है। गर्मी के दिनों में यहां रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में बच्चे, युवक और युवतियां यहां लुत्फ उठाने पहुंचे थे। सभी लोग झरने में नहा रहे थे तभी अचानक पहाड़ी इलाकों से भारी मात्रा में पानी गिरने लगा, जिससे झरने में पानी का तेज बहाव आ गया। पानी की गति इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही नीचे मौजूद लोगों की जान जोखिम में पड़ गई।
इस दौरान अचानक तेज बहाव के बीच 3 लड़कियां पानी के बहाव में बहने लगीं। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर तैनात जवानों की सजगता और तत्परता से पानी के तेज बहाव में बह रही सभी लड़कियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। वहीं, इस घटना में एक लड़की पहाड़ की चट्टानों से टकराकर घायल हो गई। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
फिलहाल लड़की की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग तैरते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ अपनी जान बचा रहे हैं। पानी के अचानक तेज बहाव से सभी काफी डरे हुए थे। इसके बाद वे अपने घर लौट गये।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।