
मधेपुरा न्यूज: मधेपुरा में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद युवती की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कब्र से उसका शव निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मधेपुरा में डॉक्टर की जांच के बाद तय होगा कि पोस्टमार्टम यहीं होगा या भागलपुर में। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि युवती की मौत कैसे हुई? इस मामले में पुलिस ने अब तक चाचा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के प्रभु सहन, भान टेकठी के गोलू कुमार और वीडियो वायरल करने वाला अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं।
बता दें कि 25 जनवरी को युवती अपने चाचा के साथ स्नातक की परीक्षा देने मधेपुरा गई थी। परीक्षा देकर लौटते समय नहर के पास कुछ युवकों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें साफ दिख रहा था कि चार बदमाश युवती के साथ बदसलूकी कर रहे थे। लड़की अकेले छोड़ देने की गुहार लगा रही है लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुन रहा है। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना के बाद लड़की काफी आहत है। इसके बाद 26 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव को दफना दिया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं पायल मोदी? सुसाइड नोट में लिखा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और मामला दर्ज कर कथित चाचा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि चाचा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वीडियो बनाने वाले बदमाशों ने लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया है। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना के बाद मधेपुरा एसपी लड़की के घर गए और इस मामले की पूरी जानकारी ली। मंगलवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने लड़की के घर, उसके कपड़े और मौत के कथित हादसे वाली जगह पर जांच कर नमूने एकत्र किए।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 7 दिन एक्स्ट्रा मिलेगी बिजली?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।