Gopal Khemka Murder: गोलियों से सन्नाटा, पटना के दवा कारोबारी के पास कितनी थी संपत्ति?

Published : Jul 05, 2025, 12:50 PM IST
Businessman Gopal Khemka Murder

सार

Patna Crime News: पटना के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या। बाइक सवार अपराधी फरार। संपत्ति का खुलासा अभी बाकी।

Gopal Khemka Networth: बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका देर रात एक क्लब से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपाल खेमका पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन थे। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति थी?

गोपाल खेमका के पास कितनी संपत्ति थी

गोपाल खेमका बिहार के बड़े और जाने-माने बिजनेसमैन में से एक थे। वे पटना के मगध अस्पताल के मालिक थे। गोपाल खेमका पटना में कई दवा दुकानों के मालिक थे। इन सबके अलावा गोपाल खेमका की हाजीपुर में दो गत्ता फैक्ट्री हैं। पटना के एक्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक फैक्ट्री है। हालांकि, उनकी संपत्ति की कुल कीमत के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।

गोपाल खेमका की हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा थ।. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान