'बुलाती है मगर जाने का नहीं' को सही साबित करती गोपालगंज की खबर, जानें कैसे?

गोपालगंज में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर जहर मिला खाना खिलाया। पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gopalganj Love Affair crime News: स्व.राहत इंदौरी साहब का एक बहुत फेमस शेर है, जो खासकर प्रेमिकाओं को ध्यान में रख कर लिखा गया है। 'बुलाती है मगर जाने का नहीं।' कुछ इसी तरह की एक खबर बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से सामने आई है। जहां एक युवक के लिए अपनी प्रेमिका के घर पर जाना जिंदगी और मौत का सवाल बन गया है। बता दें कि तेजस्वी शर्मा नाम का व्यक्ति बीते रविवार को अपनी लवर के बुलाने पर उसके घर पहुंचा, जहां गर्लफ्रेंड ने उसे बड़े ही प्यार से मछली और चावल परोसा, जिसमें जहर मिला हुआ था। खाना खाने के बाद जैसे ही वो बाहर निकाला तो रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गई। पीड़ित शख्स ने तुरंत अपने को दोस्त को फोन कर बुलाया और अस्पताल में एडमिट हो गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

बता दें कि गोपालगंज के बंजारी गांव का रहने वाला पीड़ित शख्स पहले से शादी-शुदा है और स्थानीय कोर्ट में प्राइवेट नौकरी करता है। उसके 3 बच्चे भी है। आज से 6 साल पहले यानी 2018 में उसकी मुलाकात कचहरी में ही एक लड़की से हुई, जहां वो किसी काम के सिलसिले से आती थी। तभी दोनों के बीच दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, इन 6 सालों के दौरान लड़की ने आदमी पर शादी को झांसा देकर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर 1 लाख 60 हजार रुपये ऐंठे। लेकिन इस घटना के बाद दोनों के बीच फिर से प्यार हो गया।

Latest Videos

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

पिछली सारी बातों को भूल कर तेजस्वी अपनी प्रेमिका से मिलने लगा। लड़की भी पहले से ज्यादा प्यार लुटाने लगी और बीच-बीच में उसे अपने घर पर बुलाने लगी। हालांकि, बीते रविवार को जब वो मछली-चावल खाने के लिए पहुंचा तो उसके साथ ऐसी घटना घटी की अब वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल गई है और जांच में जुट गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द ही कार्रवाई कर नतीजे पर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में मिली बहन, गुस्से में भाई ने उठाया खौफनाक कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025