
Bihar Rain Alert: बिहार में अगले एक हफ्ते तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी हिस्सों में तेज हवा के साथ बादल गरजने और वज्रपात की संभावना है। खासकर किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसको देखते हुए इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में भी मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: सीलमपुर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने कर दिखाया कमाल, 24 घंटे में 5 आरोपी गिरफ्तार
राज्य से ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से अगले कुछ दिनों तक आंधी-पानी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हुई। औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज और शेखपुरा में मौसम ने करवट ली। अब तक बिहार में 19 मई तक कुल 77 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस डेहरी में रिकॉर्ड किया गया।
पटना में भी तेज हवा और हल्की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि वज्रपात की आशंका बनी हुई है, जिससे जनजीवन, यातायात और खेती पर असर पड़ सकता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।